Saturday, August 17, 2019

बलिया में पत्नी की विदाई न होने से क्षुब्ध दामाद ने कर ली आत्महत्या

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के सुखपुरा क्षेत्र में पत्नी की विदाई न होने से नाराज एक दामाद ने पत्नी को घायल करने के बाद खुद चाकू मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिलारी गांव की काजल (24) की शादी एक साल पहले खेजुरी गांव के 35 साल के बैताली से हुई थी।

तीन-चार माह से काजल अपने मायके में थी। बैताली पत्नी की विदाई कराने शुक्रवार शाम ससुराल गया था और काजल की विदाई करने की बात करने लगा। इस पर बैताली के ससुर ने कहा क तीन-चार दिन बाद विदाई करा देंगे। बैताली शाम को ही विदाई कराने की बात पर अड़ गया और इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया ।

उन्होंने बताया कि ससुराल पक्ष द्वारा विरोध करने पर उसने पहले पत्नी को चाकू मारकर घायल किया और फिर खुद अपने सीने में चाकू मार लिया। दोनों को घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने बैताली को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। -()

The post बलिया में पत्नी की विदाई न होने से क्षुब्ध दामाद ने कर ली आत्महत्या appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/angry-son-in-law-committed-suicide-due-to-non-departure-of-wife-in-ballia/

No comments:

Post a Comment