Saturday, August 17, 2019

उफनते नाले में डूब गई थी कार, दो महिला शिक्षकों समेत तीन के शव बरामद

जिले के महिदपुर सेमदिया में गुरुवार सुबह नाले में बही कार शुक्रवार सुबह जलस्तर कम होने के बाद नजर आई। कार में दो महिला शिक्षकों समेत तीन लोग सवार थे। शुक्रवार सुबह नाले में कार दिखने के बाद ग्रामीणों ने करीब जाकर देखा तो तीनों के शव अंदर पड़े मिले। ग्रामीणों ने शवों को कार से बाहर निकाल कर पुलिस को जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

सेमदिया गांव के बरखेड़ा खुर्द स्कूल में 15 अगस्त के दिन झंडावंदन कर लौट रहीं दो शिक्षिका इंदौर निवासी शैलजा पारखी और उज्जैन निवासी नीता शेल्को की कार उफनते नाले में बह गई थी। कार में दोनों शिक्षकों के साथ ड्रायवर भी था। इनके साथ एक अन्य महिला टीचर भी स्कूल से निकली थी, लेकिन बाईक पर सवार होने के चलते वो महिदपुर पहुंच गई। जब यह दोनों शिक्षिका घर नहीं पहुंची तो इनकी तलाश शुरू हुई। पिछले 24 घंटे से इनकी तलाश की जा रही थी। शुक्रवार सुबह नाले का जलस्तर घटने पर गांववालों को नाले में एक कार नजर आई।

पुसिल ने बताया कि गुरुवार को स्कूल में ध्वजारोहण और मिठाई वितरण के बाद करीब दस बजे दोनों शिक्षिका घर के लिए वापस निकली थीं। इनके साथ और भी शिक्षक थे जो सुरिक्षत अपने घर पहुंच गए, लेकिन यह दोनों कार में सवार होने के चलते हादसे का शिकार हो गए।

The post उफनते नाले में डूब गई थी कार, दो महिला शिक्षकों समेत तीन के शव बरामद appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/car-drowned-in-swollen-sewer-bodies-of-three-including-two-female-teachers-recovered/

No comments:

Post a Comment