आनंदीबेन पटेल उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान (वेटरनेरी विश्वविद्यालय, मथुरा)के 94 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान करेंगी। बुधवार को आयोजित होने जा रहे नौंवे दीक्षांत समारोह में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व महानिदेशक डॉ. मंगला राय मुख्य अतिथि होंगे। दीक्षांत समारोह की जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. जीके सिंह ने बताया कि नौंवें दीक्षांत समारोह में कालेज ऑफ वेटरनेरी साइंस और कालेज ऑफ बायोटेक के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
इसमें कालेज ऑफ वेटरनेरी साइंस से 40 स्नातक, 28 स्नातकोत्तर और 8 पीएचडी तथा कालेज ऑफ बायोटेक से 10 स्नातक, 04 स्नातकोत्तर और 04 पीएचडी शामिल हैं। इसमें 32 लड़कियां और 62 लड़के हैं।
समारोह के दौरान विशेष उपलब्धियों के लिए 15 मेडल भी वितरित किए जाएंगे। मेडल में छात्राओं की संख्या अधिक हैं। इस दौरान कुलपति प्रो. सिंह ने विश्वविद्यालय की वर्ष भर की उपलब्धियों की भी जानकारी दी। बताया कि अगले सत्र से कालेज ऑफ फिशरीज भी शुरू होगा।
रजिस्ट्रार डॉ. पीके शुक्ला ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगीं। मुख्य अतिथि पूर्व महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व महानिदेशक डॉ. मंगला राय होंगे।
विशिष्ट अतिथि पशुधन मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण और पूर्व कुलपति डॉ. श्रीकृष्ण गर्ग रहेंगे। 28 अगस्त को प्रात: 10:40 बजे शुरू होने वाला दीक्षांत समारोह 12:48 बजे तक चलेगा। इसकी सभी तैयारियां कर ली गई हैं। इस मौके पर डॉ. मुकुल आनंद भी मौजूद रहे।
The post वेटरनेरी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आएंगीं राज्यपाल, विद्यार्थियों को मिलेंगी डिग्रियां appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/governor-students-will-get-degrees-for-the-convocation-of-veterinary-university/
No comments:
Post a Comment