Saturday, August 24, 2019

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर सोनिया गांधी ने जाहीर किया शोक , लिखा ये लेटर

कांग्रेस  अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक जाहीर किया है। उन्होंने जेटली की पत्नी संगीता जेटली को लेटर लिखकर अपना दुख जाहिर किया है।

सोनिया गांधी ने लेटर में लिखा है कि . उन्होंने अंत समय तक अदम्य साहस के साथ गंभीर बीमारी का मुकाबला किया। अरुण जेटली के निधन की समाचार आने के कुछ समय बाद ही सोनिया गांधी उनके घर पहुंचीं व संगीता जेटली को गले लगाते हुए अपनी संवेदना जाहीर की।

संगीता जेटली को लिखे लेटर में सोनिया गांधी ने कहा, मैं आपके पति के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं। उन्होंने कहा, ‘मुझे आपके प्रिय पति अरुण जेटली जी के असामयिक निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। जेटली जी वह आदमी थे जिनके दलगत पॉलिटिक्स से इतर ज़िंदगी के हर तबके में मित्र व चाहने वाले थे।

‘ उन्होंने कहा, ‘कैबिनेट मंत्री, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष व सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट के तौर पर उनकी बौद्धिक क्षमता, योग्यता व संवाद कौशल सर्वविदित है। ‘ कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष ने कहा, ‘जेटली जी ने बीमारी से अंतिम दम तक जंग लड़ी। उनका जाना इस अर्थ में व भी दुखद है कि उन्हें अभी सार्वजनिक ज़िंदगी बहुत सहयोग देना था। ‘

इससे पहले उन्होंने एक संक्षिप्त बयान में बोला , ‘जेटली ने एक सार्वजनिक व्यक्तित्व, संसद मेम्बर व मंत्री के रूप में लंबे समय तक सेवा की। सार्वजनिक ज़िंदगी में उनके सहयोग को हमेशा याद किया जाएगा। ‘

अरुण जेटली का शनिवार को दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। जेटली ने दोपहर 12 बजकर 07 मिनट पर आखिरी सांस ली। अरुण जेटली को 9 अगस्त को सांस लेने में दिक्‍कत के कारण एम्स में भर्ती कराया गया था।

The post पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर सोनिया गांधी ने जाहीर किया शोक , लिखा ये लेटर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/sonia-gandhi-mourns-the-death-of-former-finance-minister-arun-jaitley-writes-this-letter/

No comments:

Post a Comment