शहर से बेहद लगाव रखने वाले पूर्व आईएएस आर एन त्रिवेदी के निधन पर शोक व्यक्त करने के साथ ही उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृतियों का याद किया गया।
अशोक नगर स्थित कानपुर जनर्लिस्ट क्लब मे रविवार को आयोजित की गयी श्रद्धांजलि सभा का संचालन भारत जोड़ो अभियान संस्था की ओर से किया गया। पूर्व आईएएस अधिकारी स्वर्गीय रमेश नारायण त्रिवेदी को सभी ने श्रृद्दा सुमन अर्पित करते हुए उनके बताये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया। उनके करीबी रहें के के अवस्थी ने उन्हे महान प्रशासनिक अधिकारी, साहित्यकार के साथ ही समाजसेवी बताया। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय त्रिवेदी बहुत ही मिलनसार थे साथ ही कानपुर के विकास के लिए कई ऐसे कार्यों को गति प्रदान की जिसे शहरवासी आज भी याद करते है। कानपुर जनर्लिस्ट क्लब के चेयरमैन सुरेश त्रिवेदी ने कहा कि दिवंगत डॉ आर एन त्रिवेदी का शहर के पत्रकारों से गहरा नाता था। वो पत्रकारों से सहज भाव से मिलते थे। पत्रकार पुरम दिलाने में उनका विशेष योगदान था वो पत्रकार भवन में सदस्य एवम डॉ तिलक लाइब्रेरी के अध्यक्ष भी रह चुके थे। बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री नरेश चन्द्र त्रिपाठी ने स्व त्रिवेदी के स्मरण सुनाए और कहा कि वह गरीबों के मसीहा थे। अध्यक्ष ओमबाबू मिश्रा व महामंत्री अभय त्रिपाठी ने बताया कि,कानपुर जर्नलिस्ट क्लब की ओर से श्री त्रिवेदी की याद में हर वर्ष एक अधिकारी को आर एन त्रिवेदी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। श्रद्धांजली सभा में कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के चेयरमैंन सुरेश त्रिवेदी,अध्यक्ष ओमबाबू मिश्रा,महामंत्री अभय त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष अविनाश उपाध्याय,संयुक्त मंत्री आलोक अग्रवाल,शैलेन्द्र मिश्र,वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पुष्कर बाजपेयी,नीरज तिवारी,केके तिवारी,वीरेन्द्र चतुर्वेदी,अतहर नईम,राजू खंडूजा,मदन भाटिया, बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री नरेश चन्द्र त्रिपाठी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
The post पूर्व आईएएस की स्मृतियों को लोगो ने किया साझा,शहर के विकास में थी अहम भूमिका appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/people-shared-the-memories-of-former-ias-the-important-role-was-in-the-development-of-the-city/
No comments:
Post a Comment