Saturday, August 24, 2019

ये है अरुण जेटली के बेटा और बेटी ,राजनीती से दूर कर रहे है ये काम

वो 66 साल के थे उन्होंने दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर अंतिम साँस ली उनके निधन को भारत के लिए ना भरने वाली क्षति माना जा रहा है अरुण जेटली का जन्म 28 सितम्बर 1952 को दिल्ली में हुआ था उनके पिता महाराज किशन जेटली पेशे से एक वकील थे जबकि उनकी माता रतन प्रभा जेटली थीं उनकी स्कुल की पढ़ाई दिल्ली के सेंट जेवियर स्कुल में पूरी हुयी थी।

इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री ली और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही लॉ की डिग्री हासिल की।

अरुण जेटली के राजनितिक कॅरियर की शुरुआत डीयू से हुयी थी वो साल 1974 में डीयू के स्टूडेंट संगठन के अध्यक्ष बने 24 मई 1982 को अरुण जेटली का विवाह संगीता जेटली से हुआ था।

उनका एक बेटाने पिता की तरह वकील है वकालत में ये जेटली परिवार की तीसरी पीढ़ी है जिसने अपने कॅरियर बनाया है।

The post ये है अरुण जेटली के बेटा और बेटी ,राजनीती से दूर कर रहे है ये काम appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/this-is-arun-jaitleys-son-and-daughter-doing-away-with-politics/

No comments:

Post a Comment