कोटा संभाग में लगातार हो रही भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं.
राजस्थान के कोटा संभाग में लगातार हो रही भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. कोटा के कोटा कैथून में बाढ़ के हालात पैदा होने से सेना के जवान रातभर से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. इलाके की चंदलोही नदी में उफान आने से उसके मगरमच्छ गांवों में घुस गए हैं. इससे जगन्नाथपुरा, मंदानिया और हाथीखेड़ा सहित एक दर्जन गांवों में दहशत फैली हुई है. मगरमच्छ के डर से ग्रामीण छतों पर चढ़े हुए हैं. बाढ़ के हालात को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे.
कई रास्ते बंद, गांव बने टापू
मूसलाधार बारिश से हाड़ौती की लगभग सभी नदियां उफान पर हैं. इससे कई रास्ते बंद हो चुके हैं. कैथून में बाढ़ के हालात के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. संभाग के बारां जिले के कई इलाकों में भी बाढ़ के हालात बन गए हैं. परवन और पार्वती सहित सभी नदियों में उफान आ रहा है. अब और बरसात होने के बाद यहां खतरा बढ़ सकता है. छीपाबड़ौद से होकर गुजरने वाले कई मार्ग बंद पड़े हैं. कई गांव टापू बन गए हैं. उनका जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. वहां रातभर से लोग फंसे हुए हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सहित सिविल डिफेंस की टीमें में राहत कार्य में जुटी हुई हैं.
बारां जिले के ही कवाई में गुरुवार शाम को सवारियों भरी बसें पानी में फंस गई. एनडीआरएफ की टीमें उन्हें रेस्क्यू में करने में जुटी हैं. कोटा के इटावा उपखंड क्षेत्र में सूखनी नदी चार साल बाद उफान पर आई है. वहीं क्षेत्र की चंबल, कालीसिन्ध और पार्वती नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. निचली बस्तियों में पानी भरा होने के कारण प्रशासन ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है
The post कोटा संभाग में भारी बारिश से नदियां उफान पर, गांवों में घुसे मगरमच्छ, छत पर चढ़े लोग appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/rivers-are-in-spate-due-to-heavy-rains-in-kota-division-crocodiles-entered-villages-roofers-climbed/
No comments:
Post a Comment