Saturday, August 17, 2019

‘लैक्मे फैशन वीक’ के फिनाले में रैम्प पर दिखेंगी करीना कपूर

अभिनेत्री करीना कपूर खान लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2019 के फिनाले में डिजाइनर जोड़ी गौरी और नयनिका के लिए शो स्टॉपर के रूप में रैम्प पर अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगी। इस मौके पर गौरी और नयनिका का कलेक्शन हैशटैग फ्री योर लिप्स यानि कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को समर्पित है।

करीना ने कहा, “इस बार मैं सीजन के लिए थीम हैशटैग फ्री योर लिप्स को लेकर खास उत्साहित हूं। यह केवल खूबसूरती के बारे में नहीं है बल्कि यह रोशनी और उर्जा का भी प्रतीक है।”

करीना ने आगे कहा, “फैशन वीक उनके दिल के बेहद करीब है क्योंकि इस ब्रांड के साथ उनका रिश्ता काफी पुराना है।”

फैशन डिजाइनर्स ने पहले कहा था, “गौरी और नयनिका का कलेक्शन 80 के दशक की पॉवर ड्रेसिंग से गोल्डन एरा को प्रतिबिंबित करता है जो कि बेहद मजेदार, स्वतंत्र और हल्का है।”

इस फिनाले का आयोजन 25 अगस्त को मुंबई के रिचर्डसन और क्रूडस में होगा।

The post ‘लैक्मे फैशन वीक’ के फिनाले में रैम्प पर दिखेंगी करीना कपूर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/kareena-kapoor-to-be-seen-on-the-ramp-in-lakme-fashion-week-finale/

No comments:

Post a Comment