Monday, September 2, 2019

श्रीनगरः इस साल घाटी में 139 आतंकियों का सफाया, पाक ने 1889 बार की नापाक हरकतें, 26 जवान हुए शहीद

घाटी में इस साल अब तक सेना ने 139 आतंकियों का सफाया किया है। इनमें एलओसी पर घुसपैठ के दौरान और मुठभेड़ में मारे गए आतंकी भी शामिल हैं। इन ऑपरेशन में 26 जवान शहीद हुए हैं। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा आठ सिपाही फरवरी में शहीद हुए थे। अगस्त में पांच आतंकियों को मार गिराया गया जबकि एक को जिंदा पकड़ा गया है। मई में ही सेना ने 27 आतंकियों को मार गिराया। इस महीने सबसे ज्यादा 22 मुठभेड़ हुईं। आतंकियों ने 87 हमले करने की कोशिश की। जुलाई के आखिरी हफ्ते में पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले को नाकाम करने के साथ इसमें शामिल चार सदस्यों को मार गिराया।

370 हटाने के बाद 222 बार सीजफायर उल्लंघन
अनुच्छेद 370 को पांच अगस्त को हटाए जाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने घुसपैठ कराने की कोशिशें तेज की हैं। इसके लिए 222 बार संघर्ष विराम किया गया। इस साल के पहले आठ महीनों में पाकिस्तान ने 1889 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। 2018 में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर 1629 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया था।

The post श्रीनगरः इस साल घाटी में 139 आतंकियों का सफाया, पाक ने 1889 बार की नापाक हरकतें, 26 जवान हुए शहीद appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/srinagar-139-terrorists-wiped-out-in-the-valley-this-year-pakistan-commits-1889-times-26-soldiers-killed/

No comments:

Post a Comment