Saturday, September 21, 2019

इस्लामिक चिश्ती फांउडेशन के अध्यक्ष हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने माना,अनुच्छेद 370 कश्मीरी लोगो के लिए अच्छा

भारत में स्थित इस्लामिक धार्मिक स्थल अजमेर शरीफ के चिश्ती फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने भारत सरकार के द्वारा हटाए गए जम्मू—कश्मीर से अनुच्छेद—370 को कश्मीरी लोगो के लिए अच्छा बताया है।उन्होने कहा है कि जम्‍मू-कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न अंग है और इसमें किसी अन्य देश या राज्य का कोई सवाल ही नही है।चिश्ती फांउडेशन के अध्यक्ष हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने यूनिवर्सिटी आॅफ जेनेवा के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि,जम्मू—कश्मीर से अनुच्‍छेद-370 को हटाए जाने के बाद इस राज्‍य के लोगों को एक अवसर मिल है।

इसका लाभ लेने के लिए हर कश्‍मीरी को आगे आना चाहिए और अपने बच्‍चों के भविष्‍य व कश्‍मीर की खुशहाली के लिए इसमें योगदान करना चाहिए।दूसरी तरफ सैयद सलमान चिश्ती ने जम्मू—कश्मीर से अनुच्‍छेद-370 को हटाए जाने के बाद बौखलाए पाकिस्‍तान सरकार की ओर से लगाए जा रहे भारत पर कश्‍मीरी मुस्‍ल‍िमों के उत्‍पीड़न के आरोपों को गलत ठहराते हुए कहा है कि,पाकिस्तान का अपना इस मसल पर अलग ही राग है।

उन्होने ने कहा है कि पाकिस्‍तान सरकार को भारत में शांतिपूर्वक और खुशहाल जीवन गुजार रहे 18 करोड़ मुस्लिम दिखाई नही देते हैइस तरफ पाकिस्तान ने जैसे आंखे ही बंद कर ली है।अजमेर शरीफ में हाजी सैयद सलमान चिश्ती चिश्ती परिवार से 26वी पीढ़ी के इसकी गद्दी पर आसीन है।पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भी अब पाकिस्तान के खिलाफ आजादी की आवाजे उठने लग गई है और पाकिस्तानी सरकार पीओके में पाकिस्तान के खिलाफ उठाने वाली आजादी की आवाज को दबाने की कोशिश में लगी गयी है।कश्मीर मसले पर फिलहाल पाक हर तरफ से हार चुका है।

The post इस्लामिक चिश्ती फांउडेशन के अध्यक्ष हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने माना,अनुच्छेद 370 कश्मीरी लोगो के लिए अच्छा appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/haji-syed-salman-chishti-president-of-islamic-chishti-foundation-said-article-370-is-good-for-kashmiri-people/

No comments:

Post a Comment