महाराष्ट्र में नवी मुंबई के पास उरण में ओएनजीसी के एलपीजी प्लांट में भीषण आग लग गई है। अग में झुलकर 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं 3 लोगों के झुलसने की खबर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्लांट में मजौद दूसरे कर्मचारियों को निकाला जा रहा है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
खबरों के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े सात बजे प्लांट में धमाके की आवाज आई। धमाके के साथ ही प्लांट में भीषण आग लग गई। घटनास्थल पर राहत और बचाव दल मौजूद हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।बड़े स्तर पर राहत और बचाव का काम जारी है। आग लगने की असली वजह क्या है, फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है।
वहीं, ओनजीसी ने ट्वीट कर कहा, “उरण तेल और गैस प्रसंस्करण संयंत्र में आज सुबह स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज में आग लग गई। ओएनजीसी अग्निशमन सेवाएं और राहत और बचाव दल तुरंत कार्रवाई में जुट गया। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। तेल प्रसंस्करण पर कोई प्रभाव नहीं हुआ है। गैस को हजीरा प्लांट की ओर मोड़ दिया गया है। स्थिति का आकलन किया जा रहा है।”
इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र के धुले में केमिकल फैक्टरी में धमाका हुआ था। धमाके में 14 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 66 लोग घायल हुए थे। राज्य सरकार ने सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया था।
The post महाराष्ट्र: उरण में ओएनजीसी प्लांट में भीषण आग से तबाही, 4 लोगों की मौत, 3 झुलसे, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/maharashtra-devastation-by-ongc-plant-in-uran-4-people-dead-3-scorched-efforts-to-control-fire-continue/
No comments:
Post a Comment