गोरखपुर मंडल में इस साल अगस्त को सूखे का महीना घोषित किया जाए तो गलत नहीं होगा। वजह साफ है, इस वर्ष मंडल में अगस्त की कम बारिश ने बीते 40 वर्ष का रिकार्ड तोड़ा है। पूरे अगस्त में महज 76 मिलीमीटर बारिश हुई है। अगर बीते वर्षों में इस महीने के कम बारिश के रिकार्ड का अध्ययन करें तो हमें 1979 के बारिश के आंकड़ों तक जाना होगा, जिस वर्ष महज 71 मिलीमीटर बारिश हुई थी। कम बारिश को लेकर यह अध्ययन गोरखपुर इन्वायरमेंटल एक्शन गु्रप के मौसम विशेषज्ञों की टीम ने किया है।
पूरे महीने के केवल सात दिन हुई बारिश
टीम में शामिल विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने बताया कि इस महीने में बारिश के रिकार्ड पर अध्ययन किया गया तो वह सामान्य से कम पाई गई। पूरे महीने महज सात दिन बारिश हुई है, जबकि अगस्त में बारिश के औसत दिनों का आंकड़ा 12 दिन का है। ऐसे में औसत से पांच दिन कम बारिश हुई है। बारिश न होने का प्रभाव तापमान पर भी पड़ा है। महीने के 21 दिन में तापमान का आंकड़ा सामान्य से अधिक रिकार्ड किया गया है। इस माह के औसत अधिकतम तापमान के मुकाबले मंडल का तापमान एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है जबकि न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस से अधिक की बढ़ोत्तरी पाई गई है। महीने के 21 दिन न्यूनतम तापमान के औसत से अधिक रहने की वजह से दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म रहीं।
निम्न वायुदाब क्षेत्र न बनना रही वजह
मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय के मुताबिक अगस्त में कम बारिश होने की वजह उम्मीद के मुताबिक निम्न वायुदाब क्षेत्र का न बनना रहा। अगस्त में गोरखपुर मंडल में बारिश के लिए वाराणसी और पटना के ऊपर निम्न वायुदाब क्षेत्र बनना जरूरी होता है। इस बार पटना में तो यह बना ही नहीं, वाराणसी में दो बार बना भी तो वह इतना कमजोर था कि बारिश का कारण नहीं बन सका।
The post यूपी के इन जिलों में अगस्त में 40 वर्ष की सबसे कम बारिश appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/these-districts-of-up-had-the-lowest-rainfall-of-40-years-in-august/
No comments:
Post a Comment