Sunday, September 1, 2019

अजय देवगन ने खरीदी इतनी आलीशान कार, कीमत 6 करोड़ से भी ज्यादा

बॉलीवुड में इन दिनों स्टार्स लग रहा है कि खूब गाड़ियां ले रहे है। बीते दिनों से कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने कई लग्जरी कारें खरीदी है।

इन कारों की कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ो में है। चाहे संजय दत्त की बात हो या फिर महानायक अमिताभ बच्चन और कटरीना कैफ की बात हो। अब लीजिए एक और एक्टर ने हाल ही में एक शानदार कार खरीदी है। ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन हैं। अजय देवगन ने हाल ही में एक चमचमाती कार खरीदी है। इस कार की कीमत जानकर आप भी चौंक जाएंगे।

खबरों की मानें तो अजय देवगन ने भारत की सबसे महंगी एसयूवी कार रॉल्स रॉयस कलिनन कार खरीदी है। इस कार को अजय ने हाल ही में खरीदा है। कार के फीचर्स भी कमाल के हैं। वैसे बता दें कि यह एसयूवी ऐसी कार है, जो हर खरीददार के हिसाब से डिजाइन और तैयार की जाती है। इसी कार को अजय ने अपनी बाकी गाड़ियों में शुमार किया है। वहीं कार की कीमत करीब 6 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप।

रिपोर्ट के मुताबिक, कार की एक्‍स-शोरूम कीतम करीब 6 करोड़ 95 लाख रूपए के करीब है। अजय देवगन के पास पहले से ही कई कारें हैं, लेकिन उन्होंने अब इस कार को भी खरीद लिया है। बता दें कि अजय के पास पहले से ही मसेराती क्वात्रोपोर्ते, मिनी कूपर, बीएमडब्‍लू 5 सीरीज़, मर्सडीज़-बैंज़ एस-क्लास, ऑडी क्‍यू7, मर्सडीज़-बैंज़ जीएल-क्लास, वॉल्वो एक्‍ससी90 और मॉडिफाइड टोयोटा सेलिका जैसी शानदार गाड़ियों का कलेक्शन है।

अजय वैसे भी कारों के काफी शौकीन है। उनकी फिल्मों में जिस तरह से एक्शन दिखता है उसे देखकर साफ जाहिर है कि उन्हें कार कितनी पसंद हैं। वैसे पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने भी रॉल्स रॉय कार खरीदी है। अजय की फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की बायॉपिक मैदान में नजर आएंगे। फिल्म का ऐलान भी हो चुका है।

The post अजय देवगन ने खरीदी इतनी आलीशान कार, कीमत 6 करोड़ से भी ज्यादा appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/ajay-devgan-bought-such-a-luxurious-car-the-price-was-more-than-6-crores/

No comments:

Post a Comment