Tuesday, September 24, 2019

आईसीएआई के छात्रों को सही उत्तर पर भी 8 की जगह 3.5 अंक मिले, प्रदर्शन कर रहे छात्रों को सोशल मीडिया पर समर्थन मिला

देश की राजधानी दिल्ली (दिल्ली) में सोमवार को आईटीओ (आईटीओ) स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ ट्वीट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, आईसीएआई) के मुख्यालय (मुख्यालय) के बाहर अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन (प्रोटेस्ट) किया है। छात्रों का आरोप है कि आईसीआईए (आईसीएआई) के पेपर की जांच में गड़बड़ी की गई है। ऐसे में कचहरी पेपर की दोबारा जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि जांच में भूल हुई है। जिस कारण से एनेक्स छात्रों का भविष्य दांव पर लगा दिया गया है।

सोशल मीडिया पर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मिल रहा स्पोर्ट

बता दें कि सोशल मीडिया पर भी प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्पोर्ट मिल रहा है। एक इंटरनेट यूजर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ICAI के खिलाफ चल रहे विरोध के समर्थन में। यदि आपके पास कोई स्टोर है तो पृष्ठ साझा करें ताकि हम सभी जान सकें कि जगह-जगह गलत जांच के कारण कितने छात्र प्रभावित हैं।

The post आईसीएआई के छात्रों को सही उत्तर पर भी 8 की जगह 3.5 अंक मिले, प्रदर्शन कर रहे छात्रों को सोशल मीडिया पर समर्थन मिला appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/icai-students-got-3-5-marks-instead-of-8-on-correct-answers-students-performing-on-social-media-got-support/

No comments:

Post a Comment