Wednesday, September 4, 2019

वोडाफोन ने लॉन्च की वोडाफोन ‘प्ले मोबाइल वेबसाइट’

वोडाफोन आइडिया के पास अपना ऑन-डिमांड वीडियो वीडियो ‘वोडाफोन प्ले’ मौजूद है। लेकिन अब इसका कंटेंट एक मोबाइल वेबसाइट के जरिए मिल जाएगा।

टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए वोडाफोन प्ले मोबाइल वेबसाइट लॉन्च की है। इसके माध्यम से सब्सक्राइबर्स मोबाइल इंटरनेट फीडर से ऑन-डिमांड वीडियो कंटेंट ऐक्सेस कर सकते है। यानी अब ग्राहकों को ऐप डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं है।

वोडाफोन प्ले में ऐप और वेबसाइट के जरिए ओटीटी कंटेंट और लाइव टीवी चैनल्स ऑफर किए जाते हैं। बाकी टेलीकॉम ऑपरेटर्स की ही तरह वोडाफोन कंटेंट लाइब्रेरी में बॉलीवुड, मोटोरोला, रीजनल और इंटरनेशनल ओरिजनल्स के साथ ही मूवी, टीवी शोज, लाइव टीवी, वेब सीरीज और ऐसे ही ढेरों वीडियो कंटेंट्स मिलते हैं।
साथ ही यहां ZEE5, SonyLIV, ALT बालाजी, शेमारू मी, सन एनएक्सटी, इरोस नाऊ, हंगामा, हूको और HOOQ जैसे पॉपुलर ऐप्स के एग्रीगेटेड कंटेंट्स भी मिलते हैं। यह ऐप वर्तमान में वोडाफोन सब्सक्राइबर्स के लिए पांडा 4.1 या इससे ऊपर और iOS 7.0 या इससे ऊपर के डिवाइसेज उपलब्ध है। हालांकि इस सेवा को वोडाफोन द्वारा मुफ्त में नहीं दिया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर जियो की ओर से बिड कंटेंट्स सभी अनलिमिटेड प्लान्स के लिए ऑफर किए जाते हैं। इसमें लाइव टीवी के लिए JioTV ऐप और अन-डिमांड कंटेट्स के लिए JioCinema जैसे ऐप्स शामिल हैं।

वोडाफोन प्ले ऐप में 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स मिलते हैं। प्ले सर्विस रिसीव करने के लिए सब्सक्राइबर्स द्वारा 199 पर PLAY कीवर्ड टाइप करना होगा। इसके बाद के ग्राहकों को एसएमएस / WAP पुश के जरिए एक नंबर मिलेगा। जो उन्हें ऐप डाउनलोड करने के लिए Google Play या ऐपल ऐप स्टोर पर डायरेक्ट कर देगा।

The post वोडाफोन ने लॉन्च की वोडाफोन ‘प्ले मोबाइल वेबसाइट’ appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/vodafone-launched-vodafone-play-mobile-website/

No comments:

Post a Comment