लड़कियों को पार्टी में जाने के लिए तैयार होने में काफी समय लग जाता हैं बतादें की लड़की पार्टी में बेहद खुबसूरत दिखने के लिए महंगे से महंगे पलर भी जाती हैं लेकिन कभी – कभी वो इतनी अच्छी नही दिख पाती हैं।
देखा जाए तो अक्सर जब हम कहीं पार्टी में जाने के लिए तैयार होते हैं तो पूरा मेकअप करने के बाद जो सबसे बड़ी समस्या आती वो है बालों का स्टाइल। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी ही दुविधा रहती है तो बॉलीवुड की इन खूबसूरत हिरोइनों के बालों का स्टाइल जरूर आपकी मदद करेगा।
करीना कपूर –
करीना कपूर के बालों का लाइट वेवी लुक शार्ट हेयर की लड़कियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इस तरह की हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी और ये आपको खूबसूरत लुक देगा।
अनुष्का शर्मा –
साड़ी हो या वेस्टर्न वियर अनुष्का शर्मा की ये हेयरस्टाइल दोनों ही ड्रेस पर खूब जचेगी। तो अगली बार जब आपको किसी पार्टी में जाना हो तो बालों की स्टाइल जरूर ट्राई करें।
माधुरी दीक्षित –
माधुरी दीक्षित की तरह पारंपरिक स्टाइल में तैयार होना हो तो बालों में जूड़ा बहुत ही खूबसूरत लुक देगा।
शिल्पा शेट्टी –
शिल्पा की तरह नेट की सारी पर बंधे हुए बाल बहुत ही खूबसूरत लगेंगे। स्टाइलिश साड़ी के साथ ट्रेडिशनल जूड़ा बहुत ही आकर्षक लग रहा है। अगर आप सोचती हैं कि नेट की साड़ी पर जूड़ा कैसा लगेगा तो शिल्पा का ये लुक कापी करना न भूलें।
The post यदि आप दिखाते हैं कि ग्लैमरस हैं, तो ऐसे करें हेयरस्टाइल, देखें बने रहेंगे लोग। appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/if-you-show-that-you-are-glamorous-then-do-such-histories-people-will-continue-to-watch/
No comments:
Post a Comment