नरेन्द्र मोदी सरकार 2.0 में गृह मंत्री व बीजेपी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जनगणना भवन की आधारशिला रखी. इस मौके पर शाह ने बोला कि जनगणना की पूरी बिल्डिंग ग्रीन बिल्डिंग होगी. हिंदुस्तान में ग्रीन बिल्डिंग के कॉन्सेप्ट को अपनाने की बेहद जरूरत है.
अमित शाह ने बोला कि सन 1865 में सबसे पहले जनगणना हुई थी, तब से लेकर आज 16वीं बार जनगणना होने जा रही है. कई बदलाव व नयी पद्धति के पश्चात अब जनगणना डिजिटल होने जा रही है. 2021 में जो जनगणना होगी इसमें हम मोबाइल एप का भी प्रयोग करेंगे.अमित शाह ने बोला कि जनगणना का डिजिटल डेटा होने से अनेक तरह के विश्लेषण के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं.देश के सामाजिक प्रवाह, देश के अंतिम शख्स के विकास व देश के भविष्य के काम के आयोजन के लिए जनगणना एक बुनियाद की तरह होती है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बोला कि साल 2014 में नरेन्द्र मोदी के देश के पीएम बनने के बाद हमारे सोचने की क्षमता में बदलाव होने लगा. देश को समस्याओं से मुक्त किया जाए, ऐसी योजना की आरंभ 2014 के बाद हुई. इससे जनगणना रजिस्टर के ठीक प्रयोग की आरंभ हुई.
The post अमित शाह ने रखी जनगणना भवन की आधारशीला, कहा… appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/amit-shah-laid-the-foundation-stone-of-the-census-building-said/
No comments:
Post a Comment