भारत सरकार के द्वारा जम्मू—कश्मीर से अनुच्छेद—370 को हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाहट में आ गया है और इसी बौखलाहट के तहत पाकिस्तान आए दिन भारत के खिलाफ साजिशें रचने में लग गया है।भारत की खुफिया एजेंसियां इस बात को भी साफ कर चुकी है कि एलओसी से लेकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर तक पाकिस्तान के आतंकियों के अलग-अलग ग्रुप भारत में घुसपैठ करने की फिराक में बैठे हुए है।
पाकिस्तान कश्मीर के मसले को लेकर हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर जा चुका है और पाकिस्तान को हर जगह से सिर्फ निराश ही हाथ लगी है।इसलिए पाकिस्तान अब आतंकियो की मदद से भारत पर घाव करने की कोशिश में साजिशें रचने लग गया है।हाल ही में मिली खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की एक और नयी साजिश का पता चला है और इस नयी साजिश के तहत पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर आतंकियों के एक समूह को इस समय कराची में हिंदी भाषा सीखने की ट्रेनिंग दी जा रही है।
आंकियो की यह कोचिंग कराची में क्लिफटन के डिफेंस हाउसिंग एरिया के पास एक मदरसे में दी जा रही है।पाकिस्तान के कराची शहर में स्थित यह मदरसा अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम और उसके भाई अनीस इब्राहिम के ठिकाने से ज्यादा दूरी पर नही है।खुफिया एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्तान ने इससे पहले भी26/11 बंबई हमलों के वक्त आंतकियों के दस्ते को हिंदु पहनावे के साथ भेजा थाताकि उन पर किसी को शक ना हो,लेकिन आतंकी कसाब समेत कुल 10 आतंकियों की बोलचाल की भाषा ने लोगों को उन पर शक करने पर मजबूर कर दिया था।इसलिए पाकिस्तान अब वो गलती दोबारा नही करना चाहता है।
The post भारत के खिलाफ पाकिस्तान की एक और नापाक साजिश का खुलासा,डी-कंपनी आंतकियो को हिंदी सिखा रही appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/pakistans-another-nefarious-conspiracy-against-india-revealed-d-company-teaching-hindi-to-terrorists/
No comments:
Post a Comment