Monday, September 23, 2019

एयरटेल के इन दो प्रीपेड प्लान में मिल रहा है डेली डेटा के साथ यूनिक फंड्स

एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स को अपने दो प्लान के साथ यूनिक ऑफर्स दे रहा है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और फ्री डेली डेटा के साथ-साथ अमेज़ॅन प्राइम मेंबरशिप और 4 लाख रुपये तक का फ्री न्यूजोरेंस भी ऑफर किया जा रहा है। Jio, Vodafone Idea और BSNL से मिल रही चुनौतियों के बीच कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान को इस तरह से डिजाइन किया है, जिसमें यूजर्स को मैक्सिमम बेनिफिट्स ऑफर किए जा सकते हैं। एयरटेल ने अपने 249 रुपये और 299 रुपये प्रीपेड प्लान को रिवाइज किया है। ये दोनों ही प्लान्स में यूजर्स को प्रतिदिन कम से कम 2GB हाई स्पीड 4G / 3G डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलवा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ यूनिक सर्विसेज भी ऑफर किए जा रहे हैं। आइए, जानते हैं कि ये दोनों प्लान्स के बारे में हैं

249 रुपये प्रीपेड प्लान

एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग ऑफर की जा रही है। यूजर्स नेशनल रोमिंग के दौरान मुफ्त इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स का लाभ ले सकता है। इसके अलावा यूजर्स को प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्रीपेड प्लान में इसके अलावा एक साल के लिए नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी ऑफर की जा रही है, साथ ही साथ 2,000 रुपये तक के एयरटेल ऐप के ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिनमें एयरटेल टीवी प्रीमियम, विंक म्यूजिक जैसे ऑफर्स शामिल हैं। इस योजना में मिलने वाले यूनिक ऑफर्स की बात करें तो यूजर्स को इस प्लान के साथ 4 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिनों की है।

299 रुपये प्रीपेड प्लान

एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग ऑफर की जा रही है। इसमें यूजर्स नेशनल रोमिंग के दौरान मुफ्त इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स का लाभ ले जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को प्रतिदिन 2.5GB हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा ऑफर किया जा रहा है। साथ में यूजर्स को प्रति दिन 100 मुफ्त एसएमएस का भी लाभ मिलता है। इस प्रीपेड प्लान में भी एक साल के लिए नॉर्टन मोबाइल सिक्योरिटी ऑफर की जा रही है, साथ ही साथ 2,000 रुपये तक के एयरटेल ऐप के ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिनमें एयरटेल टीवी प्रीमियम, विंक म्यूजिक जैसे ऑफर्स शामिल हैं। इस योजना में मिलने वाले यूनिक ऑफर्स की बात करें तो यूजर्स को इस प्लान के साथ अमेज़न प्राइम की सब्सक्रिप्शन भी ऑफर की जा रही है।] इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है।

The post एयरटेल के इन दो प्रीपेड प्लान में मिल रहा है डेली डेटा के साथ यूनिक फंड्स appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-two-prepaid-plans-of-airtel-are-getting-unique-funds-with-daily-data/

No comments:

Post a Comment