Tuesday, September 3, 2019

कश्मीर में हो रही आंतकी घुसपैट,भारतीय सेना ने नाकाम कर दो आतंकियों को किया गिरफ्तार

भारत सरकार के जम्मू—कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने के फैसले से पाकिस्तान में बौखलाहट मची हुई है।इसके लेकर पाकिस्तान के हुक्मरान ने भारत को परमाणु हमले और पुलवामा जैसे हमला करने की धमकी दे दी थी।वैसे पाकिस्तान भारत से सामने से तो युद्ध कर नही सकता है इसलिए पाकिस्तान समर्थित अलगाववादियों को भारत में घुसपैट करने की फिराक में है।जिससें की भारत में अंदर घाव दे सके।कश्मीर में भारतीय सेना ने दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया है जब वे नियंत्रण रेखा से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।इस बात की जानकारी भारतीय सेना के अधिकारियो ने दी है।

भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार पाक आतं​की नाजनीन खोखर और खलील अहमद कयानी को कश्मीर के गुलमर्ग की ऊपरी इलाके से सेना के जवानों ने पकड़ा था। उन्होंने बताया कि दोनों आतंकवादियों से पूछताछ की जा रही है।जम्मू—कश्मीर से अनुच्छेद—370 को हटाए जाने के बाद हाल ही में जम्मू—कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने घाटी में तेजी से स्थिति सामान्य होने की जानकारी दी थी।राज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने बताया कि कश्मीर घाटी में अताकियों की संख्या पहले से 5 गुना कम हुई है।उन्होने बताया कि पहले यह संख्या हजारो में थी लेकिन अब 200 के करीब ही रह गई है।

उन्होने ने आतंकियो को चेतावनी देते हुए कहा है कि,बचे हुए आतंकवादी या तो जेल में जाएगे या फिर इसका नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहे। सन्1990 के दौर से आतंकियों के खिलाफ लड़ाई लडने वाले फारूक खान ने बताया कि स्थानीय निावसी आतंकियों का खत्म करने में ​हमरा सहयोग कर रहे है।

The post कश्मीर में हो रही आंतकी घुसपैट,भारतीय सेना ने नाकाम कर दो आतंकियों को किया गिरफ्तार appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/terrorist-infiltration-taking-place-in-kashmir-indian-army-failed-and-arrested-two-terrorists/

No comments:

Post a Comment