राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को टेक्सास के ह्यूस्टन में एनआरजी स्टेडियम में 50,000 भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित किया। इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने भी अपने संबोधन मप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक अच्छा दोस्त बताया। वहीं, पीएम मोदी ने भी डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ की। दूसरी तरफ, भारत-अमेरिका की दोस्ती को अहमियत देते हुए वहां के प्रशासन ने एक ऐसा कदम उठाया जो अमेरिका में शायद ही पहले कभी हुआ हो।
अमेरिकी राष्ट्रपति
पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति के मंच पर प्रेसिडेंट की सील के बजाय भारत-अमेरिका मित्रता पर बना प्लैग नजर आया। दरअसल, प्रोटोकॉल के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति जहां कभी भी भाषण देते हैं, वहां मंच पर अमेरिकी राष्ट्रपति का प्रतीक चिन्ह प्रदर्शित किया जाता है। चाहें, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हो या अन्य विदेशी कार्यक्रम, लेकिन ह्यूस्टन में रविवार को ऐसा नहीं हुआ। इसके स्थान पर गोलाकार लोगो का इस्तेमाल किया गया जिसमें भारत और अमेरिका के राष्ट्रीय ध्वजों को दर्शाया गया।
भारतीय-अमेरिकी समुदाय
ट्रंप ने की मोदी की जमकर तारीफ
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्पति ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत पीएम मोदी को बर्थडे विश के साथ की। इसके बाद उन्होंने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी, मैं आपके साथ काम करने को लेकर इंडसुक हूं। मैं कहना चाहता हूँ, जो काम आप भारत में कर रहे हैं, मैं भी वहीं काम यहाँ कर रहा हूँ।] ट्रंप ने इस दौरान यह भी कहा, ‘अगर मैं दोबारा चुना गया तो भारत का एक सच्चा दोयम वन्हाइट हाउस होगा।’ डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उनसे बेहतर भारत का लाभ दो और नहीं है और पीएम मोदी इस बात को जानते हैं।
The post अमेरिकी राष्ट्रपति के ‘प्रतीक चिन्ह’ को बदला गया appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/us-presidents-insignia-changed/
No comments:
Post a Comment