आज कल जिस तरह का हमारा खान पान और हमारी जीवन शैली हो चली है उसके चलते ही हमारे आँखों पर व्बहुत ज्यादा बुरा प्र्ब्झाव पड़ता जा रहा है और इसके साथ ही हमारे काम करने का तरीका भी इतना बादल गया की हम सारा दिन लेप्टोप , टीवी और मोबाइल मे घुसे रहते हैं ज्सिके कारण हमारी आँखों पर ज़ोर आता है और आँखें खराबहो जाती है ।
ऐसे में लोगों को चश्मे का सहारा लेना पड़ता है और कई लोगन को चश्मा पहनना जैसे शर्म का कारण लगता है । इसके कारण वह कोंटेक्ट लेंस का सहारा लेते हैं खास कर लड़कियां । पर जो लड़कियां इसका सहारा लेती हैं उनको अपने चेहरे के मेकअप के साथ काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में आज हम आपकी इस परेशानी का बहुत ही आसान सा हल आपको बताने जा रहे हैं आइये जानते हैं इस बारे में ।
सबसे पहले तो यह ध्यान रखें कि जब भी आई लाइनर लगाएं, वह आंखों के अंदर न जाए। ऐसा होने पर आंखों में जलन हो सकती है और पानी आने लगता है। इससे लेंस खराब हो सकता है। इसलिए आई लाइनर को आंखों की वॉटरलाइन पर ही लगाएं।
अगर आप कॉन्टैक्ट लेंस लगाती हैं और अभी तक पाउडर बेस्ड आई शैडो लगाती आई हैं तो उसे तुरंत बंद कर दें। इसकी जगह क्रीम आई शैडो का इस्तेमाल करें। पाउडर आई शैडो आंखों के अंदर जाकर जलन या इंफेक्शन कर सकता है। वहीं इसकी तुलना में क्रीम आई शैडो ज्यादा सेफ है और काफी देर तक आंखों पर बना भी रहता है।
The post कोंटेक्ट लेंस का अकरती हैं आप भी उपयोग तो इस तरह सेकरें अपना मेकअप appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/contact-lenses-make-you-use-your-makeup-in-this-way/
No comments:
Post a Comment