दुनिया की लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेआलमे के रेआलमे XT और रेडमी नोट 8 प्रो ऐसे दो फोन्स हैं, जो भारतीय बाजार में 64MP क्वैड कैमरा के साथ आने वाले पहले फोन्स में से एक होने वाले हैं. माना जा सकता है कि दोनों फोन्स में एक तरह से प्रतिस्पर्धा चल रही है की कौन-सा फोन 64MP क्वैड कैमरा के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन बनेगा. दोनों कंपनियों ने फोन के लॉन्च को कन्फर्म तो कर दिया है, लेकिन इनके लॉन्च की डेट अभी पता नहीं चली है. जहां, रेआलमे क्सट दिवाली के पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा, यह कन्फर्म है. वहीं, रेडमी नोट 8 प्रो करीब 8 हफ्तों में भारत में आ पाएगा. यह सिआओमि के इंडिया चीफ मनु कुमार जैन ने कन्फर्म किया है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
इस समय कड़ी प्रतिस्पर्धा रेआलमे और सिआओमि के बीच चल रही है. बता दे कि एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में दोनों कंपनियां भारतीय बाजार में सबसे पहले अपना 64MP स्मार्टफोन लेकर आना चाहती हैं. रेडमी नोट 8 प्रो चीन में लॉन्च किया जा चुका है. रेआलमे ने भारत में रेआलमे XT की स्पेसिफिकेशन्स रिवील की हैं. रेआलमे की इंडिया सीईओ माधव सेठ ने भारत में रेआलमे XT के लॉन्च को लेकर टीज करना शुरू कर दिया है. उन्होंने हिंट दी है की फोन भारत में अक्टूबर की शुरुआत या सितम्बर के अंत तक आ सकता है. वहीं, Redmi Note 8 Pro भारत में अक्टूबर के अंत से पहले लॉन्च नहीं होगा. दोनों फोन्स एक तरह से ऑफिशियल किए जा चुके हैं.
अगर बात करें तो उनके फीचर की तो रेआलमे X की तुलना में यह मिड-रेंज स्मार्टफोन थोड़ा प्रीमियम होने वाला है। कंपनी XT को भारत में नई श्रृंखला के रूप में लॉन्च करेगी। डिजाइन के मामले में, रेआलमे XT में डेवड्रॉप डिस्प्ले के साथ ग्लास और मेटल पिक्सेल डिजाइन दिया जाएगा। इसके रियर पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन पियर ब्लू और पियर वाइट कलर्स में उपलब्ध होगा। रेआलमे XT में 6.4 इंच FHD + सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। रेआलमे X देवदरोप डिस्प्ले के साथ स्माल नॉच के साथ होगा। स्मार्टफोन में फाइलड्रैगन 712 चिपसेट दिया जाएगा। यह Realme 5 Pro के जैसा होगा। इसमें 4GB / 6GB / 8GB रैम विकल्प उपलब्ध होगा। रेआलमे XT को 64GB / 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ने का विकल्प मिलेगा। रेआलमे XT में 64MP क्वैड कैमरा एनसीआर दिया गया है। रेआलमे और रेडमी दोनों ही सैमसंग के 64MP GW1 सेंसर के साथ आएंगे। इसी के साथ, हैंडसेट में 8MP वाइड-एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया जाएगा। इसका मुख्य कैमरा EIS सपॉर्ट करेगा। इसमें 16MP Sony IMX471 सेंसर दिया जाएगा। फोन में पॉवर बैकअप के लिए 4000mAh की बैटरी के साथ 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। रेआलमे XT रुपये 20,000 के प्राइज सेमेंटमेंट में आने की उम्मीद है।
The post Realme XT का दमदार कैमरा यूजर्स को कर सकता है आकर्षित, इस फोन से मिलेगी कड़ी चुनौती appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/realme-xts-powerful-camera-can-attract-users-this-phone-will-get-a-tough-challenge/
No comments:
Post a Comment