Saturday, November 23, 2019

यह 8 नए रिचार्ज प्लान हो गए है लॉन्च जियो की तरफ से, जल्दी जाने

आज की खबर जियो की तरफ से लाये हैं जियो ने हाल ही में अन्य नेटवर्क पर कॉल करने का चार्ज लेने का ऐलान कर दिया है। जिस वजह से जियो यूजर्स काफी निराश है। लेकिन जियो यूजर्स के लिये खुशख़बरी आयी है जियो ने अपने यूजर्स को लिये नये प्लान लॉन्च कर दिया हैं जिसमें ग्राहकों को कॉलिंग व सब कुछ फ्री मिल रहा है।

सबसे पहला प्लान जियो फोन यूजर्स के लिये है इस प्लान की कीमत पहले 49₹ थी लेकिन अब यह 75₹ का है जिसमें यूजर्स को 3 जीबी डाटा प्रतिदिन व जियो से जियो अनलिमिटेड साथ ही अन्य नेटवर्क के लिये 500 मिनिट 28 दिन के लिये दिये जा रहे हैं। बाकी के प्लान आप ऊपर दी गयी फोटो में देख सकते हैं।

अब बात करते हैं जियो के उन ग्राहकों की जो स्मार्टफ़ोन में जियो सिम यूज करते हैं इन ग्राहकों के लिये पहला प्लान 222₹ का है इस प्लान में ग्राहक को 2 जीबी डाटा प्रतिदिन, जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 1000 मिनिट व 100 एसएमएस दिये जा रहे हैं। बाकी के प्लान आप इमेज में चैक कर सकते हैं।

The post यह 8 नए रिचार्ज प्लान हो गए है लॉन्च जियो की तरफ से, जल्दी जाने appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-8-new-recharge-plans-have-been-launched-by-jio-know-soon/

No comments:

Post a Comment