दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज इतिहास रचा गया. आज यूनिवर्सिटी के 96वें दीक्षांत समारोह में 3 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंट्स ने एक साथ डिग्री हासिल की. इस मौके पर यूनिवर्सिटी में एचआरडी मिनिस्टर डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. इनके अलावा यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन के अध्यक्ष प्रो. डी.पी. सिंह भी शामिल हुए. कार्यक्रम में डीयू के वीसी प्रो. योगेश त्यागी ने कहा कि डीयू के इतिहास में पहली बार एक साथ 3 लाख स्टूडेंट्स को डिग्री मिली है. कार्यक्रम में 300 स्टूडेंट्स को अच्छा परफॉर्मेंस करने के लिए मेडल भी दिए गए. दिल्ली विश्वविद्यालय अपनी 96 वर्षों की उत्कृष्ट गौरवपूर्ण यात्रा के पश्चात वर्ष 2022 में अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है, हमें विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने की एक लंबी यात्रा तय करनी है। इसके लिए दिल्ली विश्वविद्यालय को हार्दिक बधाई ।
डीयू के दीक्षांत समारोह में एचआरडी मिनिस्टर डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि 96 सालों के उत्कृष्ट गौरवपूर्ण यात्रा के बाद 2022 में अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करेगा. हमें वर्ल्डक्लास शिक्षा प्रदान करने की एक लंबी यात्रा तय करनी है. इसके लिए यूनिवर्सिटी को बधाई. उन्होंने आगे कहा कि डीयू द्वारा अपनाए गए समानता, न्याय और सामाजिक समन्वय के ढ़ांचे की भी जमकर सराहना की है. और कहा कि शैक्षणिक अनुशासनों के तहत 7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स की आकांक्षाओं को पूरा करने का महत्वपूर्ण काम कर रहा है. डीयू राष्ट्र निर्माण की प्रमुख आधारशिलाओं में से एक है. भारत में शिक्षा, बौद्धिक उन्नति और ज्ञान सृजन की मजबूत नींव के निर्माण में कार्यरत हैं. बता दें कि डीयू के मल्टिपर्पज हॉल, इंडोर स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया था. 600 स्टूडेंट्स को यहां डॉक्टोरल डिग्री दी गई. इसके अलावा 60 डॉक्टोरेट मेडिसिन डिग्री, 300 मेडल भी स्टूडेंट्स को मिले. पहली बार डीयू के कॉन्वोकेशन में परेड में कैंपस डेवलपमेंट कमेटी और टास्क फोर्स, इंस्टिट्यूट ऑफ एमिनेंस टीम और अंडरग्रेजुएट करिकुलम रिविजन कमिटी के सदस्यों की नई टीमें शामिल हुई. .
The post दिल्ली यूनिवर्सिटी देश की प्रमुख आधारशिलाओं में से एक, 96वें कॉन्वोकेशन में बोले “निशंक” appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/delhi-university-one-of-the-major-cornerstones-of-the-country-said-nishank-in-96th-convocation/
No comments:
Post a Comment