Saturday, November 23, 2019

इन समस्याओं को चुटकी में खत्म कर देगा ऐलोवेरा, जानिए कैसे

ऐलोवेरा यानी घृतकुमारी में चमत्कारी गुण है। इसे औषधीय पौधा के भी नाम से जाना जाता है। डॉक्टरों के अनुसार, एलोवेरा त्वचा की सुंदरता को बनाए रखने में बहुत ज्यादा मदद करता है| एलोवेरा सिर्फ आपके सौन्दर्य को ही नहीं निखारता बल्कि इसके कई अन्य फायदे हैं जिनसे आप शायद ही वाकिफ हों | आईये जानते हैं इसके कुछ लाभकारी गुणों के बारे में |

ऐलोवेरा से इन समस्याओं का किया जा सकता है इलाज… – कम्प्यूटर पर ज्यादा देर काम करने से आंखों में जलन होने लगती है। ऐसे में 2 चम्मच ऐलोवेरा जेल को एक कप पानी में मिलाकर आंखें धो लेंगे तो आंखों को भी आराम मिलेगा और आंखो की रोशनी भी बढ़ेगी
– त्वचा कि रंगत निखारने में है लाभकारी :-
आपको बता दें कि एलोवेरा सिर्फ चेहरे पर लगाने के लिए नहीं होता | इसके जूस का भी उपयोग किया जाता है जिसके बहुत ज्यादा फायदे होते हैं| एलोवेरा जूस लेने से आपके शरीर में उपस्थित टौक्सिक पदार्थ निकल जाते हैं| एक ग्लास पानी में 15-20 ml एलोवेरा जूस मिलाकर पीने से आप न सिर्फ फ्रेश होते हैं बल्कि ये आपको तंदरुस्त रखने व स्किन का रंग भी निखारता है|

– शरीर में कहीं कट या चोट लगी हो तो ऐलोवेरा का जेल लगाएं

– डैंड्रफ से परेशान हों तो 2 चम्मच ऐलोवेरा के जेल को कंडीशनर के साथ मिलाकर लगाएं।

– जोड़ो के दर्द से परेशान हैं और कोई दवा असर नहीं कर रही है तो ऐलोवेरा के ताजा जेल को दर्द की जगह पर लगाएं

The post इन समस्याओं को चुटकी में खत्म कर देगा ऐलोवेरा, जानिए कैसे appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/aloe-vera-will-eliminate-these-problems-in-a-pinch-know-how/

No comments:

Post a Comment