Friday, November 22, 2019

दान करने से मिलती है मोह माया से मुक्ति, होते हैं सभी कष्ट दूर

हिंदू धर्म में पूजा पाठ और दान धर्म का विशेष स्थान माना जाता हैं। वही अन्नदान, वस्त्रदान, विद्यादान, अभयदान और धन का दान ये सारे दान व्यक्ति को पुण्य का भागी बनाते हैं। किसी भी वस्तु का दान करने से मन को सां​सारिक आसक्ति यानी मोह से छुटकारा मिलता हैं। हर तरह के लगाव और भाव को छोड़ने की शुरुआत दान और क्षमा से ही होती हैं। वही श्रीरामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास ने कहा हैं कि परहित के समान कोई धर्म नहीं हैं और दूसरों को कष्ट देने के समान कोई पाप नहीं हैं।

वही दान एक ऐसा कार्य होता हैं जिसके द्वारा न केवल धम्र का ठीक ठीक पालन कर पाते हैं बल्कि अपने जीवन की कई सारी समस्याओं से भी निकल सकते हैं वही आयु, रक्षा और सेहत के लिए तो दान को अचूक माना जाता हैं वही जीवन की तमाम समस्याओं से निजात पाने के लिए भी दान का विशेष महत्व होता हैं

दान करने से ग्रहों की पीड़ा से भी व्यक्ति को मुक्ति मिल जाती हैं। ज्योतिष की माने तो अलग अलग वस्तुओं के दान से अलग अलग समस्याएं दूर होती हैं मगर बिना सोच समझे गलत दान से आपका नुकसान भी हो सकता हैं कई बार गलत दान से अच्छे ग्रह भी बुरे परिणाम दे सकते हैं। ज्योतिष के जानकारों की माने तो वेदों में भी लिखा हैं कि सैकड़ों हाथों से कमाना चाहिए और हजार हाथों वाला होकर दान करना चाहिए।

वही अनाज का दान करने से जीवन में अन्न का अभाव नहीं होता हैं, अनाज का दान बिना पकाए हुए करें तो ज्यादा अच्छा होगा। वही धातुओं का दान विशेष दशाओं में ही करें। यह दान उसी व्यक्ति को करें जो दान की गई चीज का प्रयोग करें। धातुओं का दान करने से आई हुई विपत्ति टल जाती हैं।

The post दान करने से मिलती है मोह माया से मुक्ति, होते हैं सभी कष्ट दूर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/by-donating-you-get-rid-of-temptation-all-troubles-are-removed/

No comments:

Post a Comment