Monday, November 4, 2019

दिल्ली प्रकरण को लेकर बार एसोसिएशन ने किया कार्य बहिष्कार

दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट परिसर में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज और फायरिंग की घटना से वकीलों में रोष व्याप्त है। घटना की निंदा कर सोमवार को बार एसोसिएशन ने कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी। वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपकर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में हुई घटना भर्त्सना लायक है। देश भर में इस कृत्य की निंदा की जा रही है। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि घटना के विरोध में बार एसोसिएशन के समस्त सदस्य सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहें। सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार से मांग की कि दोषी पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस मौके पर महामंत्री जेपी त्रिवेदी सहित कई पदाधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे।
संडीला में भी न्यायिक कार्य से रहे विरत
संडीला। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ताओं व पुलिस के बीच हुए विवाद से नाराज अधिवक्ता सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। अध्यक्ष मोहम्मद नसीम खां व मंत्री प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि सभी वकील घटना की निंदा करते हैं। सरकार से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।

The post दिल्ली प्रकरण को लेकर बार एसोसिएशन ने किया कार्य बहिष्कार appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/bar-association-boycott-work-in-connection-with-delhi-case/

No comments:

Post a Comment