Friday, November 1, 2019

चर्चा में करीना कपूर का हैंड बैग, लाखों में है इसकी कीमत

बॉलीवुड के बेग़म यानी करीना कपूर खान ने अपनी दिलकश अदाओं से सबका दिल जीत लेती हैं। बेबो अपने फैशन लुक के लिए खूब सुर्खियां बटोरती हैं। इस लिस्ट में करीना का नाम सबसे ऊपर होता हैं। करीना साधारण से कपड़ों को भी इतने स्टाइलिश तरीके से कैरी करती है, कि वो उनका स्टाइल स्टेटमेंट बन जाता है। हाल ही में करीना को लाड़ले तैमूर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। मां-बेटे की ये जोड़ी विदेश के लिए रवाना हुई थी। इस मौके पर करीना ने कैजुअल कैरी किया था लेकिन उनके ब्लैक बैग ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचा ।

करीना ने इस मौके पर स्किनी डेनिम, व्हाइट शर्ट और ओलिव ग्रीन कलर की बॉम्बर जैकेट के साथ थाई हाई बूट्स पहने थे। इस ऑउटफिट के साथ करीना कपूर ने शनेल का लेदर टोट ब्लैक बैग लिया था। करीना कपूर खान के इस बैग को शनेल शॉपिंग बैग के नाम से जाना जाता है। ये बड़ा टोट बैग लैम्ब स्किन से बना है और इसमें सोने की टोन वाला मेटल लगा हुआ है। ये बैग अपने नाम पर खरा उतरता है और इसकी कीमत 4200 यूएस डॉलर यानी लगभग 3 लाख रुपये है।

वहीं तैमूर ब्लू डेनिम और ब्राउन काउबॉय बूट्स में काफी क्यूट दिख रहे थे। तैमूर के व्हाइट टीशर्ट पर लिखा था ‘आई लव मॉम’। सबकी निगाहें यहां पटौदी की बेगम और छोटे नवाब पर टिकी रहीं। लेकिन मॉम करीना से ज्यादा नन्हे तैमूर के बूट्स की चर्चा हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक तैमूर ने जो टीशर्ट पहनी थी वो सिर्फ 400 की थी तो वहीं उनके बूट्स की कीमत अच्छी खासी बताई जा रही है। वहीं करीना के बूट्स की कीमत करीब 1 लाख 6 हजार के करीब बताई गई है। अलगे साल बेबो कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

The post चर्चा में करीना कपूर का हैंड बैग, लाखों में है इसकी कीमत appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/kareena-kapoors-hand-bag-is-in-discussion-its-price-in-millions/

No comments:

Post a Comment