Sunday, November 24, 2019

मच्छर काटने के इंफेक्शन को कम करने में रामबाण है यह जूस

एलोवेरा आम भाषा में ग्वारपाठा या घृतकुमारी के नाम से जाना जाता है। इसका पौधा कांटेदार पत्तियों वाला होता है पर यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है। एलोवेरा को औषधि जगत में संजीवनी बूटी का नाम भी दिया गया है। एलोवेरा में अंदरूनी सफाई का भरपूर गुण हैं। पेट की भी पूरी सफाई करने में मदद करता है और साथ ही सभी नस नाडिय़ों की सफाई भी करता है। एलोवेरा का प्रयोग सभी आयु वर्गों के लोग कर सकते हैं। इसका नियमित सेवन शरीर में स्फूर्ति लाता है। इसके अतिरिक्त हदय रोगों ,जोड़ों के दर्द,मधुमेह,पेशाब संबंधित समस्याओं व शरीर में जमा विषैले पदार्थों को नष्ट करने में मदद करता है। एलोवेरा का जूस बीमारियों से मुक्ति दिला कर स्वस्थ ,लंबी आयु प्रदान करता है। एलोवेरा से रक्त शुद्वि भी होती है।

एलोवेरा जूस के लाभ

-एलोवेरा का जूस शरीर में श्वेत रक्तकणिकाओं की संख्या को बढ़ाता है।

– मच्छर काटने के इंफेक्शन को कम करने में भी एलोवेरा का जूस लाभप्रद है।

-पेट के रोगों,डायबिटीज और बवासीर में भी एलोवेरा का जूस मदद करता है।

– शरीर में जोड़ों के दर्द को ठीक करने के लिए एलोवेरा का जूस लाभप्रद होता है। दर्द प्रभावित स्थान पर इसे मलने से भी लाभ मिल सकता है।

– एलोवेरा के जूस में मिनरल्स व विटामिंस होने के कारण इससे शरीर रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है। कब्ज दूर होती है।

– त्वचा को जवान और खूबसूरत बनाता है क्योंकि इसके सेवन से त्वचा में नमी बनी रहती है। इसके नियमित सेवन से त्वचा अंदर से खूबसूरत बनती है।

– इसके नियमित सेवन से शुगर का स्तर उचित रूप से शरीर में बना रहता है।

– बालों के लिए इसका जूस कंडीशनर का काम करता है। इससे बालों की चमक बढ़ती है,बाल घने होते हैं और बालों का झडऩा कम होता है।

– एलोवेरा जूस के नियमित सेवन से त्वचा की खुश्की ,झुर्रियां,मुहांसे दूर होते हैं।

– एलोवेरा का जूस वसा को शरीर में जमने नहीं देता। इससे दिल की बीमारियां नहीं होती।

The post मच्छर काटने के इंफेक्शन को कम करने में रामबाण है यह जूस appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/this-juice-is-a-panacea-to-reduce-mosquito-bite-infection/

No comments:

Post a Comment