Sunday, November 3, 2019

दिल्ली में प्रदूषण के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार, पराली का बना रही बहाना: मनोज तिवारी

सांसद एवं दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार को घेरा। दिल्ली में प्रदूषण की हालत बदतर है। केजरीवाल सरकार प्रदूषण नियंत्रण को लेकर प्रयत्नशील नहीं है। तभी दिल्ली की स्थिति भयावह बनी हुई है।

यह बात उन्होंने रविवार को वात्सल्य ग्राम में पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पराली के कारण मात्र आठ प्रतिशत प्रदूषण है। जबकि 92 प्रतिशत प्रदूषण के कारणों की बात दिल्ली सरकार नहीं कर रही है।

उन्होंने दिल्ली सरकार को सीख दी है कि हरियाणा की तर्ज पर वह भी किसानों से पराली खरीदे और बिजली बनाएं। ताकि प्रदूषण पर नियंत्रण हो सके। अपने विज्ञापन के बजट में से कटौती कर केजरीवाल सरकार 20 करोड़ की पराली खरीद लें किसान भी मालामाल हो जाएं और पराली से होने वाला प्रदूषण भी न होगा।

दिल्ली सरकार का ऑड ईवन फार्मूला लोगों के लिए जंजाल है। यह तब लगाया जा सकता है जब यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो। यह कमी को छिपाने की कोशिश है।

उन्होंने कहा कि पांच नवंबर को देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नवीन मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं। दिल्ली में भी शत प्रतिशत भाजपा की सरकार बनेगी। दिल्ली से भाजपा को 21 साल से दूर रखा गया है। उसका खामियाजा दिल्ली भुगत चुकी है।

अब दिल्ली को विश्वास है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा दिल्ली को सर्वश्रेष्ठ दिल्ली बनाएगी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर के मामले में जो भी निर्णय आए उसे देश को स्वीकार करना चाहिए। हमें विश्वास है कि निर्णय हमारे पक्ष में आएगा।

जिन लोगों ने बार-बार भगवान राम के मंदिर निर्माण पर विवाद पैदा करने की कोशिश की उनके जो प्रमाण और बातें हैं वह अपर्याप्त हैं। राम जन्म भूमि को लेकर हमने जो दिया उससे लगता है कि हमारी विजय होगी। यह विजय देश की विजय होगी।

The post दिल्ली में प्रदूषण के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार, पराली का बना रही बहाना: मनोज तिवारी appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/kejriwal-government-responsible-for-pollution-in-delhi-making-excuse-for-stubble-manoj-tiwari/

No comments:

Post a Comment