Friday, November 1, 2019

प्रदूषण से निजात पाने के लिए घर ले आएं ये खास एयर प्यूरीफायर

ल्ली एनसीआर में प्रदूषण काफी बढ़ गया है। दीवाली के बाद से ही हालत ये हो गई है कि सांस लेना भी दूभर हो रहा है। हवा की खराब स्थिति लोगों को खासकर बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को खासा नुकसान पहुंचा है।

प्रदूषण की वजह से तमाम तरह की बीमारियां होने की भी काफी संभावना बनी हुई है। फेफड़ों में संक्रमण होने की भी काफी संभावना बढ़ जाती है। इसलिए हम आपको बताते हैं कि आपके लिए कौन सा एयर प्यूरीफायर खरीदना फायदेमंद साबित हो सकता है। इन एयर प्यूरी स्पेर्स की कीमत 10,000 रुपये से कम है। साथ ही आपको ये प्यूरी कुर्ते में खास फीचर्स भी मिलेंगे।

Livpure TruAir पोर्टेबल रूम एयर प्यूरीफायर-
इसकी प्योरिफायर की कीमत महज 5,999 रुपये है। हालांकि, इसकी असली कीमत 8,999 रुपये है। साथ ही इस प्योरिफायर का वजन पांच किलोग्राम है। इस प्योरिफायर पर एक साल की डायरी भी मिलेगी। सैमसंग AX3000 गहन ट्रिपल शोधन कक्ष एयर शोधक-
सैमसंग के इस प्यूरीफायर की कीमत 8,799 रुपये है। इसे आप अमेज़न से खरीद सकते हैं। इस उपकरण में हेपा तकनीक है जिससे हवा साफ होती है। इस प्योरिफायर पर ग्राहकों को एक साल की वारंटी भी मिलेगी। इसकी वास्तविक कीमत 24,000 रुपये है।

फिलिप्स पोर्टेबल रूम एयर प्यूरीफायर- फिलिप्स के इस प्योरीफायर में भी हेपा टेक्निक का प्रयोग किया गया है। इसकी वास्तविक कीमत तो 14,995 रुपये है, लेकिन यह सिर्फ 7,299 रुपये में आप खरीद सकते हैं। हेपा Teonic हवा में मौजूद प्रदूषण वाले कणों को पूरी तरह से हटाता है। इसका वजन 5.4ow है। इसके अलावा ग्राहकों को इस डिवाइस पर दो साल की वारंटी मिलेगी।

केंट ऑरा रूम एयर प्यूरीफायर-
आप केंट के 45 वॉटेड एयर प्योरीफायर को अपने लिए खरीद सकते हैं। केंट का यह एयर प्योरीफायर 6,960 रुपये की कीमत के साथ ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं, इस प्योरिफायर की असल कीमत 15,990 रुपए है।

Mi 2S वर्टिकल एयर प्यूरीफायर-
शियोमी के इस एयर प्यूरीफायर को आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन से केवल 8,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस प्यूरिफायर में लेजर पार्टिकल सेंसर दिया है, जिससे आस-पास का वातावरण पूरी तरह साफ हो जाता है। यूजर्स इस प्योरिफायर को मोबाइल एप्स से भी कंट्रोल कर सकते हैं।

The post प्रदूषण से निजात पाने के लिए घर ले आएं ये खास एयर प्यूरीफायर appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/bring-these-special-air-purifiers-home-to-get-rid-of-pollution/

No comments:

Post a Comment