उत्तराखंड के हिल स्टेशन बेहद खूबसूरत हैं। और सबसे बड़ी बात कि यहां पर आप अपने बजट में भी घूम सकते हैं। बहुत सारे हिल स्टेशन ऐसे हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। उन जगहों पर जाने के बाद भी इस जगह की खासियत आपको यहां जरूर खींच लाएगी। तो चलिए जानते हैं इस खूबसूरत जगह के बारे में जिसकी चर्चा आजकल बहुत कम लोग करते हैं।

रानीखेत रानीखेत उत्तराखंड का बहुत ही सुंदर और सस्ता हिल स्टेशन है। यहां पर घूमने का सबसे बढ़िया रास्ता है रोड ट्रिप। क्योंकि इस खूबसूरत हिल स्टेशन के सारे नजारे रोड से जाने पर ही नजर आते हैं। दिल्ली से रानीखेत जाने में 9 घंटे का समय लगता है। साथ ही रानीखेत के रास्ते में आप रुक कर नैनीताल की भी सैर कर सकते हैं।
क्या है घूमने के लिए रानीखेत में वैसे तो पूरा रानीखेत ही सुंदर नजारों से भरा हुआ है। लेकिन यहां पर और भी बहुत सी चीजे हैं देखने के लिए। जिनमें कई सारे पुराने मंदिर शामिल है। इनमें सबसे पुराना मंदिर है मनकामेश्वर मंदिर जिसकी देखरेख इंडियन आर्मी के जरिए की जाती है। इसके अलावा हैड़ाखान मंदिर भी है जिसमें दर्शन के लिए बहुत से लोग आते हैं।
गोल्फ कोर्स
रानीखेत में सुंदर नजारों के बीच में गोल्फ खेलने का भी मजा ले सकते है। रानीखेत में बने इस गोल्फ मैदान में 9 होल बने हैं। जिनमें एंट्री फीस मात्र में 150 रूपये है।
शीतलाखेत इसके साथ ही रानीखेत से केवल एक घंटे की दूरी पर बना हुआ है शीतलाखेत। जिसके नजारे बेहद आकर्षक हैं और लोगों की नजर से बचे हुए हैं।
The post बजट में ट्रैवेल करने के लिए उत्तराखंड के इस खूबसूरत हिल स्टेशन को कैसे भूल गए आप appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/how-did-you-forget-this-beautiful-hill-station-of-uttarakhand-to-travel-in-the-budget/
No comments:
Post a Comment