Tuesday, November 26, 2019

दांतो को रखना है मजबूत, तो गलती से भी ना करें ये काम वरना..

दांतों की मजबूती और उन्हें साफ-सुथरा रखने के लिए ब्रश करना बहुत जरूरी है लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी हैं, अपना टूथब्रश किसी के साथ शेयर ना करना। जी हां भूलकर भी अपना टूथब्रश किसी के साथ शेयर ना करें क्योंकि इससे आपको कई बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है।

यहां तक कि पार्टनर के साथ भी इसे शेयर ना करें। इससे आपको मुंह के संक्रमण का शिकार होना पड़ सकता है। जैसे मसूड़े फूलना, मुंह में दाद होना, हैपेटाइटस, बुखार जैसी कई बीमारियों को झेलना पड़ता है।

आइए, टूथब्रश शेयर करने से होने वाली प्रॉबल्मस के बारे में जानते हैंः

2. मुंह में दाद होना

अगर आपका टूथब्रश इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को सिंप्लेक्स वायरस है तो आपको भी इस बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह से आपके मुंह में दाद हो जाते हैं और मुंह से बदबू भी आने लगती है। मुंह की बदबू की वजह से आपको अपमान का सामना भी करना पड़ सकता है।

3. हेपेटाइटिस

किसी और के साथ टूथब्रश शेयर करने से हेपेटाइटस जैसे बीमारी भी हो सकती है। हेपेटाइटस एक ऐसी प्रॉब्लम है, जिससे भूख ना लगना, उल्टी जैसा मन होना और पीलिया के भी लक्षण देखने को भी मिलते हैं।

4. मोनोनुक्लेओसिस (Mononucleosis)

यह एक ऐसा वायरस है जो मुंह की लार और रक्त की वजह से फैलता है। मोनोनुक्लेओसिस वायरस की वजह से हमारे शरीर को बुखार और फ्लू जैसी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है।

The post दांतो को रखना है मजबूत, तो गलती से भी ना करें ये काम वरना.. appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/teeth-have-to-be-strong-so-dont-do-it-by-mistake-or-else/

No comments:

Post a Comment