Sunday, November 3, 2019

वेटिंग रूम या लॉबी बनाने के लिए ये वास्तु टिप्स

आज के समय में हर कोई अपना घर वास्तु के हिसाब से ही बना रहा है। वहीं जो लोग बड़े बिजनेस से जुड़े होते हैं, वे भी आज के इस दौर में वास्तु के हिसाब से ही सब काम करते हैं। अगर हम बात करें होटल बनाने की तो वहां वास्तु का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि जब कोई ग्राहक वहां रहने आएगा तो उसे वहां सकरात्मक ऊर्जा ही मिलनी चाहिए न कि नकरात्मकता, तो इसी के लिए वास्तु के नियमों को अपनाना बहुत ही महत्व रखता है।

बात करते हैं होटल में बनाए जाने वाले वेटिंग रूम या लॉबी और कॉंफ्रेस हॉल के बारे में। इन जगहों को बनाने के लिए बगीचे में भी जगह छोड़ी जा सकती है या फिर होटल के अंदर ही एक बड़ हॉल जितना स्पेस छोड़ दिया जाता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार वेटिंग रूम या लॉबी के लिए उत्तर या पूर्व दिशा का चुनाव करना बेहतर ऑप्शन होता है। इसके अलावा कॉफ्रेंस हॉल के लिये उत्तर, पूर्व और ईशान कोण का चुनाव करना अच्छा रहता है।

लॉबी एवं ड्राइंगरूम पश्चिम में बनवाएं तो यह वास्तु की सर्वोतम स्थिति होगी। अगर ऐसा संभव न हो तो ड्राइंगरूम को पूर्व में भी बनवा सकते हैं।

बड़े होटल में पार्टी कक्ष या सम्मेलन कक्ष बनाना हो तो उत्तर-पश्चिम दिशा सर्वश्रेष्ठ रहेगी। होटल का उत्तर-पूर्व क्षेत्र बालकनी के रूप में प्रयुक्त करें और पश्चिम-दक्षिणी दिशा का भाग आवास के लिए कमरे बना सकते हैं, जिसमें ग्राहक रह सकते है।

The post वेटिंग रूम या लॉबी बनाने के लिए ये वास्तु टिप्स appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/these-vastu-tips-for-making-a-waiting-room-or-lobby/

No comments:

Post a Comment