Monday, November 25, 2019

प्लास्टिक कपों के अनोखे और बेहतरीन उपयोग

हर घर में प्लास्टिक के कपों का किसी न किसी रूप में उपयोग अवश्य होता है, लेकिन इस्तेमाल करने के बाद इन्हें कूडेदान में फेंक दिया जाता है।

तो चलिए आज हम आपको इन कपों के कुछ बेहतरीन उपयोगों के बारे में बताते हैं-

अगर आप बाजार से दही का कप खरीदकर लाए हैं तो उसे यूं ही न फेंके। आप उसे धोकर टूथब्रश स्टैंड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

वहीं इन्हें आप खरीज अर्थात खुले सिक्के रखने के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं।

इससे आवश्यकता पडने पर आपको खुले पैसे आसानी से मिल जाएगें। पैसों के अतिरिक्त रोजाना इस्तेमाल में आने वाले छोटे सामान जैसे ईयरिंग व अंगूठी आदि भी इसमें आसानी से रखी जा सकती है।

इनकी मदद से कलर पेलेट बनाना भी एक अच्छा विचार हो सकता है।

The post प्लास्टिक कपों के अनोखे और बेहतरीन उपयोग appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/unique-and-great-uses-of-plastic-cups/

No comments:

Post a Comment