Monday, November 4, 2019

विवो Y91 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की, अब नई कीमत है इतनी कम

विवो Y91 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी गई है। इस फोन की कीमत में 500 रूपये कम किए है। कटौती के बाद फोन की कीमत 8,490 रूपये है। फोन को कटौती के बाद अमेजन, फ्लिपकार्ट और वीवो की साइट पर उपलब्ध कराया गया है। फोन की कीमत में कटौती के बारे में जानकारी मुबंई के रिटेलर महेश टेलीकाॅम ने दी है। आपको बता होना चाहिए की इस फोन को ऑफलाइन स्टोर्स पर भी बेचा जाता है। अब इसके बारे में आपको विस्तार से बताते है-

अब इस फोन की कीमत के बारे में आपको विस्तार से बताते है तो इस फोन की पहले कीमत 8,990 रूपये थी जो कि अब कटौती के बाद इसकी कीमत 8,490 रूपये है। इस कीमत में आपको 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाला स्मार्टफोन मिलेगा। हम कह सकते है कि इस फोन की कीमत में 5,00 रूपये की कटौती की गई है।

इस फोन में 6.22 इंच का हेलो फुलव्यू डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल का दिया गया है।इस फोन में 88.6 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो दिया गया है। फोन के किनारों पर बेज़ल पतले हैं। फोन में प्रोसेसर गति के लिए खास होता है इसमें गति देने के लिए मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर का उपयोग किया है।

फोन के पीछे वाले हिस्से में 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। फोन के सामने की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस फोन में 4030 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में एलईडी फ्लैश दी गई है जिससे रात के समय में रोशनी की जा सकती है।

The post विवो Y91 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की, अब नई कीमत है इतनी कम appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/vivo-y91-smartphone-price-cut-now-new-price-is-so-low/

No comments:

Post a Comment