Saturday, December 28, 2019

1999 में 425 दिन के लिए 3 जीबी डाटा, हर रोज 250 मिनट टॉक टाइम

नए साल से पहले बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक प्लान बाजार में उतारे हैं। प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए बीएसएनएल ने 1999 रुपये का प्लान जारी किया है। इसमें 425 दिन की अवधि के लिए 3 जीबी प्रतिदिन का हाई स्पीड डाटा, 250 मिनट प्रतिदिन का टॉक टाइम और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा दी जाएगी। बीएसएनएल धर्मशाला के महाप्रबंधक प्रदीप सिंह ने कहा कि प्लान नए साल में विशेषकर बीएसएनएल के नए या पुराने सभी उपभोक्ताओं के लिए जारी किया गया है। उपभोक्ता प्लान को उपभोक्ता 31 जनवरी 2020 तक ले पाएंगे। इसके अलावा नववर्ष के आगमन पर बीएसएनएल ने अन्य स्पेशल टैरिफ वाउचर भी जारी किए हैं। इसमें उपभोक्ता को न केवल फुल टॉक-टाइम बल्कि अतिरिक्त टॉक-टाइम की सुविधा भी मिलेगी। स्पेशल टैरिफ वाउचर में 110 में 110 रुपये, 150 में 150 रुपये, 250 में 275 रुपये, 450 में 500 रुपये, 550 में 575 रुपये, 1100 में 1200 रुपये और 2000 में 2300 रुपये का टॉक टाइम दिया जाएगा। ये स्पेशल टैरिफ वाउचर दो जनवरी 2020 तक उपलब्ध रहेंगे।

The post 1999 में 425 दिन के लिए 3 जीबी डाटा, हर रोज 250 मिनट टॉक टाइम appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/3gb-data-for-425-days-in-1999-250-minutes-talk-time-everyday/

No comments:

Post a Comment