Saturday, December 28, 2019

दुबारा जियो हुआ मुफ्त मिलेगा सब कुछ अनलिमिटेड, करना होगा ये काम

भारतीय टेलीकॉम जगत में रिलायंस जियो का आगमन वर्ष 2016 के सितंबर माह में हुआ. उस समय अन्य कंपनी केवल 3G स्पीड वाला इंटरनेट काफी महंगा उपलब्ध कराती थी. जिसके लिए लोगों को प्रतिमाह के 200 से ₹300 चुकाने पड़ते थे जिसमें केवल 2 जीबी डेटा 28 दिनों के लिए मिल पाता था. इसके अलावा अगर कॉल करनी होती थी तो उसके लिए अलग टॉकटाइम और कॉल रेट वाला रिचार्ज कराना पड़ता था.

लेकिन जियो ने इन सभी झंझटों को खत्म करते हुए टेलीकॉम जगत में आगमन किया. जिसके बाद कंपनी ने कॉल,इंटरनेट और SMS वाले कॉम्बो प्लान्स को मार्केट में उपलब्ध कराया. जिसमें ग्राहकों को एक ही रिचार्ज पर लम्बे समय के लिए सभी सुविधाओं का लाभ मिल जाता है. जियो ने मार्केट में जिस समय कदम रखा था उस समय अन्य कंपनी 3G सर्विस को उपलब्ध करा रही थीं. लेकिन जियो ने सबसे पहले हाईस्पीड 4G सर्विस को लोगों तक पहुंचाया है आज हम 4G इंटरनेट के माध्यम से बड़ी से बड़ी फाइल भी कुछ ही समय में डाउनलोड कर लेते हैं और यह सब जियो के कारण संभव हो पाया है.

The post दुबारा जियो हुआ मुफ्त मिलेगा सब कुछ अनलिमिटेड, करना होगा ये काम appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/live-free-will-get-everything-unlimited-this-work-will-have-to-be-done/

No comments:

Post a Comment