Sunday, December 29, 2019

हंपी ने जीता शतरंज का विश्व खिताब

भारत की कोनेरू हम्पी महिला विश्व रैपिड शतरंज चैंपियन बनी हैं. हंपी ने खिताबी मुकाबले में चीन की लेई टिंगजी को टाईब्रेकर की सीरीज में शिकस्त दी. हम्पी ने कहा कि मैंने पहला गेम गंवा दिया पर दूसरे गेम में वापसी की. यह गेम बहुत जोखिम भरा रहा लेकिन मैंने इसमें जीत हासिल की. अंतिम गेम में मैं बेहतर स्थिति में थी और फिर मैंने आसान जीत दर्ज की.’

हम्पी ने 12 दौर में प्रत्येक में 9 अंक हासिल किये जिससे वह लेई के साथ बराबरी पर थीं. दोनों के बीच फिर आर्मेगेडोन गेम से विजेता का फैसला हुआ. हम्पी ने पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे गेम में वापसी की और फिर निर्णायक गेम में खिताब अपने नाम कर लिया. हंपी को इस उपलब्धि पर पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने बधाई दी है. आनंद ने ट्विटर पर लिखा, ‘कोनेरू को बधाई. शानदार प्रदर्शन और रैपिड में विश्व चैंपियन.’

The post हंपी ने जीता शतरंज का विश्व खिताब appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/hampi-won-the-chess-world-title/

No comments:

Post a Comment