Friday, December 27, 2019

मजबूत मांग से सोना 44 रुपये महंगा, चांदी 460 रुपये हुई सस्ती

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमतों में जहां इजाफा देखने को मिला, वहीं चांदी 460 रुपये प्रति किलोग्राम लुढ़क गई। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1500 डॉलर के पार जाकर के कारोबार कर रहा है। कीमतें 44 रुपये बढ़कर 39,731 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गईं। एक दिन पहले सोने की कीमतें 39,687 रुपये प्रति दस ग्राम रही थीं। बता दें कि घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों में साल के अंत में छुट्टियों के कारण निवेशक भागीदारी में कमी आई है।

हालांकि चांदी 460 रुपये सस्ती होकर 47,744 रुपये प्रति किलो रह गई, जबकि एक दिन पहले चांदी 48,204 रुपये प्रति किलो के स्तर पर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘दिल्ली में 24 कैरेट के हाजिर सोने में 44 रुपये की मजबूती के साथ कारोबार हुआ, जिसकी वजह रुपये में उतार-चढ़ाव रही है।’अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में मामूली सुस्ती के साथ 1,509 डॉलर और 17.81 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।

The post मजबूत मांग से सोना 44 रुपये महंगा, चांदी 460 रुपये हुई सस्ती appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/gold-prices-up-by-rs-44-silver-by-rs-460-cheaper/

No comments:

Post a Comment