Tuesday, December 31, 2019

नए साल के पहले दिन महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानिए नई कीमत

नए साल पर आपकी रसोई का बजट बिगड़ने वाला है। क्योंकि गैस कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिंलेडर के दाम में 19 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। बढ़े हुए ये दाम नए साल के पहले ही दिन (1 जनवरी, 2020) यानी आज से लागू हो जाएंगे। दिल्ली में सिलेंडर के दाम 19 रुपये और मुंबई में 19.5 रुपये बढ़ाए गए हैं।

दिल्ली में 714 रुपये हुई कीमत

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुताबिक बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर अब दिल्ली में 714 रुपये और मुंबई में 684.50 रुपये में मिलेगा। जबकि दिसंबर में ये दाम दिल्ली में 695 और मुंबई में 665 रुपये था। लगातार पांचवें महीने रसोई गैस सिलेंडर के बाजार भाव में बढ़ोतरी हुई है।

कोलकाता और चेन्नई में भी बढ़े दाम

कोलकाता में प्रति सिलेंडर 21.5 रुपये (747 रुपये) और चेन्नई में 20 रुपये (734 रुपये) की वृद्धि हुई है। इसी तरह कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) के दाम में 29.50 रुपये का इजाफा हुआ है। कारोबारियों को अब सिलेंडर के लिए दिल्ली में 1241 रुपये देने होंगे। कमर्श‍ियल सिलेंडर की कीमत कोलकाता में 1308 रुपये, मुंबई में 1190 रुपये और चेन्नई में 1363 रुपये हो गई है।

 

12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है सरकार

वर्तमान में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है। अगर इससे अधिक सिलेंडर चाहिए तो बाजार मूल्य पर खरीदारी करनी होती है। हालांकि सरकार हर साल 12 सिलेंडरों पर जो सब्सिडी देती है, उसकी कीमत भी महीने-दर-महीने बदलती रहती है। बता दें औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक सब्सिडी की राशि निर्धारित करते हैं।

 

The post नए साल के पहले दिन महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानिए नई कीमत appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/lpg-cylinders-become-expensive-on-first-day-of-new-year-know-new-price/

No comments:

Post a Comment