Monday, December 30, 2019

बजाज के इलैक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा लाइव ट्रैकिंग फीचर, वीडिया में देखें कैसे करेगा काम

बजाज अपने इलैक्ट्रिक स्कूटर चेतक को जनवरी 2020 में लांच करेगी। इसे KTM बाइक्स की डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। सबसे पहले इसे पुणे में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा जिसके बाद इसे अन्य शहरों में भी पहुंचाया जाएगा।

इस तरह काम करेगा यह फीचर

ट्रैकिंग फीचर के जरिए स्कूटर की लाइव लोकेशन स्मार्टफोन एप्लीकेशन पर देखी जा सकेगी। यह एप कुछ-कुछ गूगल मैप्स की तरह दिखती है लेकिन उपयोग में ये गूगल मैप्स से भी आसान है।

क्या है बजाज चेतक इलैक्ट्रिक स्कूटर में खास

इस स्कूटर को रेट्रो लुक में डिजाइन किया गया है। इसमें कई मॉड्रन फीचर्स जैसे कि एलईडी डीएआरएल के साथ हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी पोर्ट, अलॉय व्हील और फ्रंट डिस्क ब्रेक दी गई है।

4 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर

पावर की बात की जाए तो इस स्कूटर में 4 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे लिथियम-आयन बैटरी के साथ जोड़ा गया है। इस स्कूटर में ईको और स्पोर्ट मोड भी दिया गया है। एक बार चार्ज करके इसे लगभग 100 किलोमीटर तक उपयोग में लाया जा सकता है। इसमें लगी बैटरी को 5 घंटों में फुल चार्ज किया जा सकेगा।

The post बजाज के इलैक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा लाइव ट्रैकिंग फीचर, वीडिया में देखें कैसे करेगा काम appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/bajajs-electric-scooter-will-get-live-tracking-feature-see-how-it-will-work-in-the-video/

No comments:

Post a Comment