पिछले एक साल के अंदर भाजपा ने अपने चार बड़े नेताओं को खो दिया। पिछले साल 16 अगस्त को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का निधन हुआ था, जो पिछले कई वर्षों से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। अगस्त 2018 से अगस्त 2019 के बीच का वक्त भाजपा के लिए काफी नुकसानदायक साबित हुआ है, क्योंकि इसी समयावधि में पार्टी ने अपने चार दिग्गज नेताओं को खो दिया।
अटल बिहारी वाजपेई तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे। पहली बार उनका कार्यकाल महज 13 दिनों का रहा था। दूसरी बार 13 माह तक देश के प्रधानमंत्री रहे। तीसरी बार उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया था। कैंसर से पीड़ित पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 17 मार्च 2019 को निधन हो गया। अभी इसी माह की 6 तारीख को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी हमारे बीच नहीं रहीं और अब पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली भी चले गए।
पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए। मनोहर पर्रिकर के कार्यकाल में ही भारतीय सेना ने उरी हमले का बदला लेने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। सुषमा स्वराज 2014 से 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में विदेश मंत्री रहीं। स्वास्थ्य ठीक न रहने की वजह से स्वराज ने 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। सुषमा ने विदेश मंत्री रहते हुए ऐसे ऐतिहासिक निर्णय लिए, जिनका असर आज भी देखा जा सकता है।
वहीं, कानूनी क्षेत्र में एक बड़ा चमकदार चेहरा होने के अलावा अरुण जेटली एक उत्कृष्ट सांसद और एक महान प्रशासक थे। अरुण जेटली को उनके तेज, विश्लेषणात्मक दिमाग के लिए जाना जाता था और उनका सम्मान किया जाता था। जेटली जी का निधन न केवल भाजपा और पूरे परिवार के लिए, बल्कि राष्ट्र के लिए भी बहुत बड़ी क्षति है।
भाजपा के इन चारों नेताओं ने पार्टी को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस वर्ष ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना का भी निधन हुआ था। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल गौर का भी अगस्त 2019 में ही निधन हुआ। भाजपा के अलावा इस साल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का भी स्वर्गवास हुआ।
The post अरुण जेटली से पहले साल 2019 में बीजेपी ने खोए ये बड़े नेता appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/bjp-lost-these-big-leaders-in-the-year-2019-before-arun-jaitley/
No comments:
Post a Comment