बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत द्वारा भाजपा नेता व देश के पूर्व वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली के निधन पर शोक जताया गया है। टीम कंगना रनौत द्वारा ट्वीट कर लिखा गया है कि- अरुण जेटली जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत निराश हूं। वह एक ऐसे दूरदर्शी नेता के रूप में याद किये जाएंगे जिन्होंने न्यू इंडिया को बनाने में जरूरी किरदार निभाई। ओम शांति।
बता दें कि देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को 12 बजकर 7 मिनट पर दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था व वह लंबे समय से बीमार थे। वहीं उनके निधन की समाचार आने के बाद सियासी गलियारों समेत सारे देश में में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
अरुण के निधन पर बॉलीवुड की तमाम शख़्सियतों द्वारा सोशल मीडिया के जरिए अरुण जेटली के निधन पर शोक जाहीर किया गया है व उनके परिवार को सांत्वना दी गई है। बॉलीवुड फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री, सनी देओल, रितेश देशमुख, सिंगर आशा भोसले, लगा मंगेशकर, अदनान सामी, कोएना मित्रा, करण जौहर, गुल पनाग, मालिनी अवस्थी ने भी उनके निधन पर ट्वीट किए हैं। बता दें कि अरुण जेटली का अंतिम संसकर आज दोपहर में किया जाएगा।
The post न्यू इंडिया बनाने में अरुण जेटली की जरूरी भूमिका : कंगना रनौत appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%b0%e0%a5%81/
No comments:
Post a Comment