Monday, August 26, 2019

छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर उप चुनाव

छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर आगामी 23 सितम्बर को उप चुनाव होगा।

निर्वाचन आयोग द्वारा आज छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यो की चार विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए आज घोषित कार्यक्रम के अनुसार दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए अधिसूचना 28 अगस्त को जारी की जायेंगी,और उसी के साथ ही नामांकन शुरू हो जायेंगा। चार सितम्बर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे,जबकि पांच सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच होगी।सात सितम्बर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।

घोषित कार्यक्रम के अनुसार मतदान 23 सितम्बर को होगा जबकि मतगणना 27 सितम्बर को होगी। दंतेवाड़ा के विधायक भीमा मंडावी की लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों के हमले में मृत्यु हो गई थी। उनके निधन के कारण यह सीट रिक्त हो गई थी।

राज्य में चित्रकोट विधानसभा सीट भी इस सीट से विधायक रहे दीपक बैज के सांसद चुने जाने के बाद इस्तीफा देने के कारण रिक्त है।माना जा रहा था कि दोनो ही सीटो पर एक साथ उप चुनाव होगा पर आयोग ने फिलहाल दंतेवाड़ा सीट पर ही उप चुनाव कराने का कार्यक्रम घोषित किया है।

The post छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर उप चुनाव appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/by-election-in-dantewada-assembly-seat-of-chhattisgarh/

No comments:

Post a Comment