पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने रविवार को ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन कर पूजा की। मंदिर के सेवायत गोपी गोस्वामी एवं श्रीनाथ गोस्वामी ने उन्हें प्रसादी पटुका, माला और भोग प्रसाद प्रदान किया। कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि कांग्रेस कश्मीर को नया राज्य बनाना चाह रही थी। कांग्रेस अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध नहीं कर रही है। कांग्रेस उसके तरीके का विरोध कर रही है।
जिस तरह से कश्मीर के लोगों की जुबान बंद कर सफलता का ढिंढोरा पीट रहे हैं। आरएसएस के राजनीकि एजेंडा को पूरा करके देश को कह रहे हैं कि बहुत बड़ा कार्य कर दिया।
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी की पार्टी, शिबू सोरेन, लालू यादव की पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन है। इस गठबंधन को व्यापक करने के लिए वामपंथी दलों को भी अपने साथ लिया जा रहा है।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गत लोकसभा चुनाव में ईवीएम ने हराया या जनता ने यह वक्त बताएगा।
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के चुनाव का भी धीरे-धीरे पोल खुल रही है। अपने देश में भी चुनिंदा 200 सीटों पर ईवीएम के साथ काम हुआ है। इनके साथ पूर्व विधायक प्रदीप माथुर मौजूद थे।
The post पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय बोले, कांग्रेस अनुच्छेद 370 हटाने का नहीं बल्कि तरीके का विरोध कर रही appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/former-minister-subodh-kant-sahai-said-congress-is-opposing-the-method-rather-than-removing-article-370/
No comments:
Post a Comment