धुरंधर क्रिकेटर कुलदीप हुड्डा, कुलदीप तोमर समेत कुल छह क्रिकेटरों ने उत्तराखंड टीम से गेस्ट प्लेयर के रूप में खेलने की इच्छा जताई है। इन क्रिकेटरों ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) को आवेदन भी भेज दिए हैं। 31 अगस्त तक उत्तराखंड टीम से खेलने वाले गेस्ट प्लेयरों के नामों पर फैसला ले लिया जाएगा। टीम उत्तराखंड में अधिकतम तीन गेस्ट प्लेयर शामिल किए जा सकते हैं। सीएयू के पदाधिकारी भी मानते हैं कि अभी उत्तराखंड टीम नई है और टीम को सीनियर टीमों के साथ नॉक आउट मुकाबले खेलने हैं।
इसलिए अनुभव के लिए दो से तीन गेस्ट प्लेयर की जरूरत है। गेस्ट प्लेयर की दौड़ में कुलदीप हुड्डा, कुलदीप तोमर प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं। इसके अलावा दो से तीन खिलाड़ी दक्षिण भारत के राज्यों से भी हैं।
कुलदीप हुड्डा, कुलदीप तोमर व कई अन्य क्रिकेटरों ने गेस्ट प्लेयर के लिए आवेदन किया है। नामों पर विचार किया जा रहा है। 31 अगस्त तक निर्णय ले लिया जाएगा।
-महिम वर्मा, सह सचिव, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड
The post उत्तराखंड क्रिकेट टीम: गेस्ट प्लेयर की दौड़ में कुलदीप हुड्डा और कुलदीप तोमर समेत कई खिलाड़ी appeared first on indiaabhiabhi.
source https://indiaabhiabhi.com/uttarakhand-cricket-team-many-players-including-kuldeep-hooda-and-kuldeep-tomar-in-the-race-of-guest-player/
No comments:
Post a Comment