Sunday, August 25, 2019

गुजरात में पकड़ी गईं दो पाकिस्तानी नौका, सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

गुजरात के कच्छ में सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान की दो नौकाओं को जब्त किया है. सुरक्षा बल ने भारत-पाक सीमा के नजदीक मछली पकड़ने वाली दो खाली नौका को बरामद किया. जिसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया.

मामला कच्छ के ‘हरामी नाला’ इलाके का है. जहां इन नौकाओं के सामने आने के बाद बीएसएफ ने सर्च अभियान भी शुरू कर दिया है. हालांकि इलाके से अभी तक किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है.

जानकारी के मुताबिक इन नौकाओं में किसी तरह का कोई संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ. बीएसएफ के मुताबिक बीएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी को एक इंजन वाली दो खाली नौकाएं मिली. बरामद नौकाओं से किसी तरह का कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला.

बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब पाकिस्तानी नौका इस तरह से मिली है. पहले भी कई बार मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौकाओं को पकड़ा जा चुका है. इस साल मई में भी इसी जगह पाकिस्तानी नौका को सुरक्षा बलों ने पकड़ा था.

बता दें कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला था कि आतंकी सीमा पार से भारत में दाखिल हो सकते हैं. साथ ही आतंकी भारत में किसी बड़े हमले को भी अंजाम दे सकते हैं. वहीं आतंकी देश के सीमावर्ती इलाकों से भी घुसपैठ कर सकते हैं. जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई.

The post गुजरात में पकड़ी गईं दो पाकिस्तानी नौका, सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/two-pakistani-boats-caught-in-gujarat-army-started-search-operation/

No comments:

Post a Comment