Friday, August 23, 2019

जन्माष्टमी: कृष्ण जन्मोत्सव पर मथुरा में अभेद सुरक्षा, भक्तों को जन्मस्थान पर ऐसे मिलेगा प्रवेश

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सुरक्षा ड्यूटी में भीड़ कंट्रोल और मेला कराने में एक्सपर्ट फोर्स को लगाया गया है। आगरा जोन, प्रयागराज और कानपुर के साढ़े तीन हजार जवानों के कंधे पर सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी। अत्याधुनिक हथियारों से लैस यह जवान चौकस नजरों से मुस्तैदी के साथ अपने प्वाइंटों पर शुक्रवार की शाम से नजर आएंगे। जबकि सादा वर्दी में भी जवान संदिग्धों पर नजरें गढ़ाए रहेंगे। 24 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।श्रीकृष्ण जन्मस्थान के गोविंदनगर गेट से कृष्णभक्त प्रवेश कर सकेंगे। दर्शन के बाद इन कृष्णभक्तों को मुख्य द्वार से निकलना होगा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान में दर्शन का आने वाले वीआईपी को आवासीय गेट से प्रवेश मिलेगा।

श्रीकृष्ण जन्मस्थान के चहुंओर बनाए गए 16 वाच टावरों पर सुरक्षा जवान हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। दूरबीन और अत्याधुनिक हथियारों से लैस कृष्णभक्तों के बीच चल रहे संदिग्धों पर यह जवान पैनी नजर रखेंगे। वायरलैस सेटों से लैस जवान तत्काल कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे। जन्मस्थान के कंट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरों पर मंदिर में प्रवेश से लेकर निकल रहे कृष्णभक्तों पर भी कड़ी नजरें होंगी।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दर्शन को आने वाले कृष्णभक्त अपने सामान को बनाई गई पार्किंग स्थल स्थलों या फिर सामान घर पर रखकर आएं। बैग और चप्पल के बिना ही प्रवेश मंदिर में हो सकेगा। ज्वलनशील पदार्थ भी प्रतिबंधित होगा।

जन्माष्टमीः जन्मस्थान पर आने वाले कृष्ण भक्तों के लिए खुशखबर, इतने बजे तक होंगे दर्शन

The post जन्माष्टमी: कृष्ण जन्मोत्सव पर मथुरा में अभेद सुरक्षा, भक्तों को जन्मस्थान पर ऐसे मिलेगा प्रवेश appeared first on indiaabhiabhi.



source https://indiaabhiabhi.com/janmashtami-imprisoned-security-in-mathura-on-krishna-janmashotsav-devotees-will-get-admission-at-birthplace-like-this/

No comments:

Post a Comment